spot_img
Wednesday, April 30, 2025

Cabinet Committee : PM मोदी की अगुवाई में सुरक्षा को लेकर सुपर एक्टिव सरकार, CCS बैठक शुरू, सेना को आतंकवाद के खिलाफ फ्री-हैंड

Cabinet Committee नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की अहम बैठक शुरू...

Latest Posts

Amarnath Yatra Bus Accident : जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस का हुआ ब्रेक फेल, सेना के जवानों ने रखी बड़ी पत्थर, 10 श्रद्धालु घायल

Amarnath Yatra Bus Accident

रामबन। जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के पास मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस का ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने कण्ट्रोल खो दिया। जिससे कारण बस में सवार 40 श्रद्धालुओं में यात्री लोग डर के मारे चलती बस से कूद गए।

read more – HATHRAS STAMPEDE : हाथरस सत्संग में मची भगदड़ में 122 श्रद्धालुओं की मौत, 109 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल, 150 से अधिक घायल, 2 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा

बस को बेकाबू होता देख स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के जवानों ने चलती बस के टायर के सामने बड़े पत्थर रखे, जिससे बस रुक गई। पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु दर्शन करके पंजाब के होशियारपुर जा रही थे। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Amarnath Yatra Bus Accident

अगर जवान बस को समय पर रोकने में कामयाब नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों में 6 पुरुष और 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। इनमें से कुछ को गंभीर चोटें भी आई थीं।

बतादें, बाबा बर्फानी की वार्षिक तीर्थयात्रा 19 अगस्त को खत्म होनी है। अभी तक 74 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा दर्शन कर चुके हैं। पहले चार दिनों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या अब 74,696 हो गई है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.