Amarnath Yatra Bus Accident
रामबन। जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के पास मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस का ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने कण्ट्रोल खो दिया। जिससे कारण बस में सवार 40 श्रद्धालुओं में यात्री लोग डर के मारे चलती बस से कूद गए।
बस को बेकाबू होता देख स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के जवानों ने चलती बस के टायर के सामने बड़े पत्थर रखे, जिससे बस रुक गई। पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु दर्शन करके पंजाब के होशियारपुर जा रही थे। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Amarnath Yatra Bus Accident
अगर जवान बस को समय पर रोकने में कामयाब नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों में 6 पुरुष और 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। इनमें से कुछ को गंभीर चोटें भी आई थीं।
बतादें, बाबा बर्फानी की वार्षिक तीर्थयात्रा 19 अगस्त को खत्म होनी है। अभी तक 74 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा दर्शन कर चुके हैं। पहले चार दिनों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या अब 74,696 हो गई है।