spot_img
Thursday, May 1, 2025

Jashpur Crime : एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम, नवविवाहिता पर चाकू से हमला, 29 टांकों के बाद जिंदगी की जंग लड़ रही दुल्हन

Jashpur Crime जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में...

Latest Posts

ALL INDIA FOREST SPORTS COMPETITION : रायपुर में अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आज होगा समापन, ओलम्पिक पदक विजेता मनु भाकर होंगी शामिल

ALL INDIA FOREST SPORTS COMPETITION

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आज यानि 20 अक्टूबर को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा, रायपुर में शाम 4 बजे किया जा रहा है। बता दें कि इस वन खेलकूद प्रतियोगिता में विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग ने सबसे अधिक पदक प्राप्त कर अपना प्रथम स्थान पर बने रहे।

READ MORE – Chhattisgarh Congress : कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद कांग्रेस जारी करेगी उपचुनाव के प्रत्याशी का नाम, आज AICC में कांग्रेस की बैठक

कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल होंगे। तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप करेंगे। इसके साथ ही भारतीय निशानेबाज एवं ओलम्पिक पदक विजेता मनु भाकर समापान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

ALL INDIA FOREST SPORTS COMPETITION

बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीता है। मनु भाकर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं।कार्यक्रम में उत्कृष्ट खिलाड़ियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में असम राज्य के वन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, उत्तराखंड राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत, रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोती लाल साहू के साथ ही वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे।

राजधानी रायपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में 29 राज्य, 08 केंद्रशासित प्रदेश, 06 वानिकी संस्थानों एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के लगभग 3000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की टीम अब तक 11 बार ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब जीत चुकी है।

READ MORE – Karwa Chauth 2024 : आज करवाचौथ पर जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.