ALL INDIA FOREST SPORTS COMPETITION
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आज यानि 20 अक्टूबर को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा, रायपुर में शाम 4 बजे किया जा रहा है। बता दें कि इस वन खेलकूद प्रतियोगिता में विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग ने सबसे अधिक पदक प्राप्त कर अपना प्रथम स्थान पर बने रहे।
कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल होंगे। तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप करेंगे। इसके साथ ही भारतीय निशानेबाज एवं ओलम्पिक पदक विजेता मनु भाकर समापान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
ALL INDIA FOREST SPORTS COMPETITION
बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीता है। मनु भाकर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज हैं।कार्यक्रम में उत्कृष्ट खिलाड़ियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में असम राज्य के वन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, उत्तराखंड राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत, रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोती लाल साहू के साथ ही वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे।
राजधानी रायपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में 29 राज्य, 08 केंद्रशासित प्रदेश, 06 वानिकी संस्थानों एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के लगभग 3000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की टीम अब तक 11 बार ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब जीत चुकी है।
READ MORE – Karwa Chauth 2024 : आज करवाचौथ पर जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय