AB News

ALIGARH CRIME NEWS : अलीगढ़ में बेटों के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता को उतारा मौत के घाट, अंतिम संस्कार से पहले मौके पर पहुंची पुलिस

ALIGARH CRIME NEWS

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल गांव देवाका में दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। यहां बेटे ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने बुजुर्ग पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद जब आरोपी चोरी छिपे मृतक बुजुर्ग नामराय सिंह उम्र 80 वर्ष के शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, तो गांव वालों ने रोक लिया और पुलिस को घटना की सूचना दे दी।

घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रिय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव का अंतिम संस्कार रुकवाया। वहीं मौके से बुजुर्ग की हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना के बाद मौके पर आलाधिकारी पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पोता फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।

READ MORE – MUKESH SAHANI FATHER MURDER : VIP चीफ मुकेश सहनी के पिता की धारदार हथियार से हत्या, घर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ALIGARH CRIME NEWS

मिली जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना परिवार की बेटी की शादी से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि परिवार की लड़की की शादी हो चुकी है, लेकिन वह ससुराल नहीं जा रही थी। जिसके कारण घर में आए दिन क्लेश हुआ करता था। परिवार के मुखिया नामराय सिंह बेटी के ससुराल नहीं जाने का समर्थन करते थे, जबकि उक्त लड़की के गांव में प्रेम प्रसंग होने के चलते वह ससुराल नहीं जा रही थी।

मामले ने इतना तूल पकड़ लिया की पंचायत के सामने लड़की के ससुरालयों ने उसे तलाक दे दिया। जिसके चलते परिवार में बुजुर्ग और लड़की के प्रति आक्रोश पनप उठा। इसके बाद बाप-बेटे ने मिलकर बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दी और सोमवार सुबह जब गांववालों से छिपाकर अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, तभी ग्रामीण एकत्रित हो गए।

भीड़ एकत्रित होते देख आरोपी बाप-बेटे मौके से भागने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों के सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के आरोपी बेटे नानक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी मृतक का पोता फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

READ MORE – BALODA BAZAR NEWS : बलौदाबाजार में पुलिस कर्मियों के घर चोरी, 14 दिनों में चार वारदातें, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

 

Exit mobile version