Aligarh Crime News
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकावटी हाईवे रोड पर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, दलित समाज के कुछ युवकों ने ‘जय भीम’ का नारा लगाया था। इसी बात से नाराज होकर ठाकुर समाज के करीब दर्जनभर दबंगों ने इन दलित युवकों पर हमला कर दिया।
दबंगों ने युवकों को जबरन कपड़े उतारकर सड़क पर नंगा किया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। तीन दलित युवक बुरी तरह घायल हो गए और हालत गंभीर बताई जा रही है।
Aligarh Crime News
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमले के बाद पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन न्याय दिलाने के बजाय उल्टा पीड़ित दलित युवकों को ही हिरासत में ले लिया। इस घटनाक्रम के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है और दलित समाज के लोगों ने निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस प्रशासन घटना को दबाने की कोशिश कर रहा है। घायल युवकों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। पूरे मामले ने कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।