Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर यानी आज अपना 51वा जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या ने 1997 में निर्देशक मणिरत्नम की तमिल राजनीतिक ड्रामा ‘इरुवर’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद उन्हें ‘देवदास’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘मोहब्बतें’, ‘गुरु’, ‘जोधा अकबर’, ‘ताल’ जैसी कई बड़ी हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
वहीं फिल्मों के अलावा ऐश्वर्या के डांस नंबर्स भी लोगों को पसंद आए। गौरतलब है कि काफी समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ तलाक की अफवाह कई महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि कपल ने इस पूरे मामले पर लंबे माह से चुप्पी बनाई हुई है। वहीं इस बीच अभिषेक बच्चन का नाम निम्रत कौर के साथ जोड़ जाने के बाद से इस अफवाह को और हवा मिल गई।
Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan
इस बीच ऐश्वर्या राय का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जो उन्होंने तलाक प्लान को लेकर सालों पहले दिया था। उन्होंने तलाक पर अपने विचार सार्वजनिक तौर से व्यक्त किए थे। साल 2009 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ओपरा विनफ्रे के पॉपुलर शो में पहुंचे थे। इस एपिसोड में मुंबई के जुहू में बच्चन के घर पर उनकी शादी की फुटेज दिखाई गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग नवविवाहित जोड़े को देखने के लिए उत्साहित थे।
जहां ओपरा ने दोनों से पूछा कि भव्य समारोहों के बाद तलाक लेना कितना मुश्किल होगा, जिसका ऐश्वर्या ने मजाकिया जवाब दिया और कहा कि वे इस संभावना पर विचार भी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम इस विचार को मन में लाने की कोशिश भी नहीं करते हैं।’
जिसके बाद ओपरा ने उनसे यह भी पूछा कि क्या वह शादी के बाद अपने माता-पिता के साथ रहते हैं, जिस पर अभिषेक ने मजाक में सवाल ओपरा की ओर मोड़ दिया और पूछा, ‘क्या आप अपने परिवार के साथ रहते हैं? कैसे यह काम करता है?’ इससे दर्शक खूब हंसे और ऐश्वर्या प्रभावित हुईं। तब ऐश्वर्या ने कहा था कि भारत में शादी के बाद माता-पिता के साथ रहना आम बात है।
जानिए ऐश्वर्या राय से जुड़े कुछ रोचक किस्से