Air Travel In Assam
असम। अब असम में सिर्फ 150 रुपए में हवाई सफर किया जा सकता है। यह देश की सबसे सस्ती फ्लाइट है। केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम के तहत विमान कंपनी अलायंस एयर यह सुविधा दे रही है। यह फ्लाइट तेजपुर से लखीमपुर जिले के लीलाबरी एयरपोर्ट तक ऑपरेट हो रही है। इस रूट पर रोज दो उड़ानें हैं, जो दो महीने से लगभग फुल चल रही हैं।
अगर आप तेजपुर से लीलाबरी बस से जाते हैं तो 216 किमी के सफर में लगभग 4 घंटे लग जाते है। जबकि इसी रूट पर हवाई दूरी 147 किमी है, जो कि फ्लाइट से 25 मिनट में पूरी हो जाती है।
Air Travel In Assam
इस यात्रा में एक तरफ का किराया 150 रुपए है। इसी रूट पर वाया कोलकाता वाली फ्लाइट का किराया 450 रुपए है। जब से यहां सस्ती विमान सेवा शुरू हुई, तब से ऑक्यूपेसी 95% तक है।
क्या है उड़ान योजना
उड़े देश का हर नागरिक योजना की शुरुआत 2016 में की गई थी। उड्डयन मंत्रालय की ओर से इसकी शुरुआत 10 सालों के लिए की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य दूर दराज के एरिया को कवर करना और जोड़ना है। साथ छोटे शहरों तक भी कनेक्टिविटी बढ़ाना है। इस योजना के तहत 2024 तक 100 हवाई अड्डों को डेवलप करने का लक्ष्य रखा गया है और इस योजना को 5 साल पूरे हो चुके हैं।
क्या है लक्ष्य
इस योजना के तहत यात्रियों को किफायती कीमत पर हवाई सफर कराना है। साथ ही लोगों का समय भी बचाना है। दूर दराज एरिया तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ ही कम बजट में हवाई सफर का लाभ देना है।