spot_img
Thursday, May 1, 2025

Jashpur Crime : एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम, नवविवाहिता पर चाकू से हमला, 29 टांकों के बाद जिंदगी की जंग लड़ रही दुल्हन

Jashpur Crime जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में...

Latest Posts

Air Travel In Assam : देश में सबसे सस्ती हवाई उड़ान, सिर्फ ₹150 में तेजपुर से लखीमपुर हवाई यात्रा, 2 माह से फुल

Air Travel In Assam

असम। अब असम में सिर्फ 150 रुपए में हवाई सफर किया जा सकता है। यह देश की सबसे सस्ती फ्लाइट है। केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) स्कीम के तहत विमान कंपनी अलायंस एयर यह सुविधा दे रही है। यह फ्लाइट तेजपुर से लखीमपुर जिले के लीलाबरी एयरपोर्ट तक ऑपरेट हो रही है। इस रूट पर रोज दो उड़ानें हैं, जो दो महीने से लगभग फुल चल रही हैं।

अगर आप तेजपुर से लीलाबरी बस से जाते हैं तो 216 किमी के सफर में लगभग 4 घंटे लग जाते है। जबकि इसी रूट पर हवाई दूरी 147 किमी है, जो कि फ्लाइट से 25 मिनट में पूरी हो जाती है।

read more – RETIRED JUDGES LETTER TO CJI : 21 पूर्व न्यायाधीशों ने सीजेआई को लिखी चिट्ठी, न्यायपालिका पर बढ़ते दबाव पर जाहिर की चिंता

Air Travel In Assam

इस यात्रा में एक तरफ का किराया 150 रुपए है। इसी रूट पर वाया कोलकाता वाली फ्लाइट का किराया 450 रुपए है। जब से यहां सस्ती विमान सेवा शुरू हुई, तब से ऑक्यूपेसी 95% तक है।

क्या है उड़ान योजना

उड़े देश का हर नागरिक योजना की शुरुआत 2016 में की गई थी। उड्डयन मंत्रालय की ओर से इसकी शुरुआत 10 सालों के लिए की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य दूर दराज के एरिया को कवर करना और जोड़ना है। साथ छोटे शहरों तक भी कनेक्टिविटी बढ़ाना है। इस योजना के तहत 2024 तक 100 हवाई अड्डों को डेवलप करने का लक्ष्य रखा गया है और इस योजना को 5 साल पूरे हो चुके हैं।

क्या है लक्ष्य

इस योजना के तहत यात्रियों को किफायती कीमत पर हवाई सफर कराना है। साथ ही लोगों का समय भी बचाना है। दूर दराज एरिया तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ ही कम बजट में हवाई सफर का लाभ देना है।

read more – WOMAN FIRST JEWEL OF INDIA : रायपुर की ईशा अग्रवाल बनीं नारीफर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया ‘एम्प्रेस’ की विजेता, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने पहनाया क्राउन

 

 

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.