spot_img
Saturday, August 30, 2025

CGPSC की नई अध्यक्ष बनीं IAS रीता शांडिल्य…! पूर्व कार्यकारी चेयरमैन को मिली स्थायी जिम्मेदारी…राज्यपाल के आदेश से नियुक्ति…यहां देखें आदेश

रायपुर, 29 अगस्त। CGPSC : छत्तीसगढ़ सरकार ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। 2002 बैच...

Latest Posts

AIR STRIKES IN RAFAH CITY OF GAZA : गाज़ा सीज़फायर की चर्चा के बीच इजरायल ने किया ताबड़तोड़ हवाई हमला, 13 लोगो की मौत

AIR STRIKES IN RAFAH CITY OF GAZA

इजरायल और हमास के बीच हुई जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच इजरायल ने दक्षिणी गाजा के रफाह शहर पर फिर से हवाई हमले किए है। जिनमें 13 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए है। रफाह में बड़ी संख्या में लोग इजरायली बमबारी से बचने के लिए पनाह लिए हुए है।हवाई हमले ऐसे समय पर की गई, जब इजरायल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर बातचीत होने की खबर सामने आ रही है।

READ MORE – MP LOK SABHA ELECTIONS 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को लगा एक और झटका, इंदौर के प्रत्याशी अक्षय कांति ने लिया अपना नामांकन वापस, भाजपा में होंगे शामिल

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इजरायली सेना का कहना है कि वो जनता पर नहीं बल्कि हमास के आतंकियों पर हमले कर रही है। हमास के आतंकी रिहायशी इलाकों में छिप रहे हैं और लोगों को अपनी ढाल बना रहे हैं जिसके कारण लोगों की मौत हो रही है। मिस्र की राजधानी काहिरा में 29 अप्रैल सोमवार को गाज़ा में सीजफायर को लेकर शांति वार्ता होने की खबर है, इसके लिए काहिरा के नेताओं के साथ हमास का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेगा। हमास के अधिकारी वार्ता के लिए काहिरा पहुंच भी गए हैं।

AIR STRIKES IN RAFAH CITY OF GAZA

लेकिन इजरायल ने ठीक इस शांति वार्ता के कुछ घंटे पहले ही ये ताबड़तोड़ हवाई शुरू कर ये जाहिर कर दिया कि वो इतनी आसानी से हमास को छोड़ने वाला नहीं है। बीते रविवार को हमास के नेता ने कहा था कि इजरायल के संघर्ष विराम प्रस्ताव को देखने के बाद उसके पास कोई अब कोई बड़ा मुद्दा बचा नहीं है। जब तक नई इजरायली बाधाएं न हों, माहौल सकारात्मक रहेगी। अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक हमास के उप गाजा प्रमुख खलील अल-हया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा करेगा, जो हमास के जरिए कतर और मिस्र के मध्यस्थों को दिया गया था।

कैसे शुरू हुई थी जंग इजरायल और हमास में ?

इजरायल और हमास के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से जंग जारी है। हमास ने इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान कर दिया था। इजरायल और हमास में जारी जंग में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।

READ MORE – LOK SABHA ELECTION 2024 : तीसरे चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी आज बिलासपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित, कल खड़गे और 2 मई को प्रियंका गांधी का दौरा

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.