AB News

Air Strike : बिग ब्रेकिंग…! पाकिस्तानी सेना अचानक अपने ही नागरिकों पर किया हवाई हमला…अनगिनत मासूम बच्चों की मौत…यहां देखें खौफनाक मंजर Video

Air Strike: Big Breaking News! Pakistani forces suddenly launch an airstrike against their own citizens...countless innocent children killed...watch the horrifying video here.

Air Strike

इस्लामाबाद, 22 सितंबर। Air Strike : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा अपने ही नागरिकों पर किए गए भीषण हवाई हमले में अनगिनत निर्दोष लोगों की मौत हो गई है। यह हमला शनिवार देर रात करीब 2 बजे तिराह घाटी के मत्रे दारा गांव पर किया गया, जहां JF-17 लड़ाकू विमानों से कम से कम 8 LS-6 बम गिराए गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमले के वक्त गांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक तेज धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। हमले में गांव का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया है, और कई मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो चुके हैं। 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं और मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में तबाही का भयावह मंजर साफ देखा जा सकता है, टूटी दीवारें, बिखरे शव और चीखते-कराहते लोग। गांव की गलियां मलबे से भरी हुई हैं, जिससे राहत और बचाव कार्य में भारी दिक्कतें आ रही हैं। अब तक पाकिस्तानी सरकार या सेना की ओर से इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे लोगों में गुस्सा और भय का माहौल है। पश्तून समुदाय और मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की है। यह हमला एक बार फिर पाकिस्तान में आंतरिक सैन्य कार्रवाई और अल्पसंख्यक समुदायों पर दमन को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।
Exit mobile version