Air pollution increased in the air of Delhi-NCR
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गई है। दिल्ली और एनसीआर की हवा जहरीली होती जा रही है। यहां वायु गुणवता सूचांक (AQI) 400 के पार पहुंच चुका है। जिससे लोगों को आंखो में जलन और सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के बाद, दिल्ली में हवा का प्रदुषण बढ़ता जा रहा है। दिल्ली और एनसीआर में एयर क्वालिटी लेवल 400 के पार पहुंच चुका है। जिससे लोगों को सुबह की धुप भी नसीब नही हो रही है। पर्यावरण में पूरी तरह जहरीली हवा फैली हुई है। जिसके कारण कई फ्लाइट्स को भी रद्द कर दिया गया है। इस बीच दिल्ली की सरकार का कहना है कि अभी ग्रैप-3 को लागू नही कर सकते है क्योंकि कुछ दिनों में हवा की गति बढ़ने से प्रदुषण कम हो जाएगा।