Air pollution increased in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली की हवा दिनों दिन खराब होती जा रही है. दिल्ली में शनिवार की सुबह AQI लेवल 400 के पार पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा वायु प्रदुषण दिल्ली के जहांगीरपुरी में 445 में दर्ज किया है। वही इस समस्या से निपटने के लिए सीएम अतिशी ने यातायात के नियमों में बदलाव किए है। जिसकी जानकारी सीएम अतिशी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में वायु प्रदुषण और ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए ऑफिस आने जाने के टाइमिंग में बदलाव कि घोषणा की है। इसकी जानकरी सीएण अतिशी ने एक्स पर साझा की है। नए आदेश के अनुसार विभिन्न विभागों के लिए ऑफिस टाइमिंग को बदल दिया गया गया है। वही आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
Air pollution increased in Delhi
दिल्ली के ऑफिस टाइम में बदलाव
नए नियम के मुताबिक दिल्ली के नगर निगम कर्मचारियों की ऑपिस टाइम सुबह 8:30 से शाम के 5 तक होगी। वही सरकारी अधीकारियों के लिए यह टाइमिंग सुबह 9:00 से 5:30 तक होगी। वही अन्य विभागों के लिए सुबह 10 बजे से शाम के 6:30 तक होगी।
स्कूल में बच्चों को मास्क लगाना अनिवार्य
दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई को ऑनलाइन करने का आदेश दिया गया है। वही 6 से 12 क्लास तक बच्चों के लिए स्कूल में मास्क अनिवार्य कर दिया है। वही दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की वे अपने निजी वाहनों नही चलाए। इसके लिए 106 अतिरिक्त क्लस्टर बसें और मेट्रो के 60 और फेरे बढ़ाए गए हैं।
Air pollution increased in Delhi
बता दें कि, एयर कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाली बसों को दिल्ली आने पर रोक लगा दी है।