नई दिल्ली : मुंबई एयरपोर्ट पर आज यानी सोमवार को एयर इंडिया की फ्लाइट AI- 2744 लैंडिंग के दौरान फिसलकर रनवे से बाहर निकल गई, इस घटना से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। कोच्चि से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट का यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, जब भारी बारिश के बीच फ्लाइट लैंड कर रही थी। फिलहाल राहत वाली बात यह है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
Train Blast Breaking : मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट 2006…! 19 साल बाद आया ऐतिहासिक फैसला…बॉम्बे हाई कोर्ट ने 11 में से 11 दोषियों को किया बरी
तीन टायर फटे, इंजन को झटका, रनवे भी हुआ क्षतिग्रस्त
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब एयर इंडिया की फ्लाइट ने लैंड किया, तो वह संतुलन खो बैठी और सीधे कीचड़ भरे इलाके में जा घुसी। इस हादसे में विमान के तीन टायर फट गए और इंजन को गंभीर नुकसान पहुंचा। इतना ही नहीं, यह इतना भयावह हादसा था कि रनवे की सतह भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, विमान किसी तरह टैक्सीवे से होकर गेट तक पहुंचा, लेकिन इस दौरान आपातकालीन टीमों को तुरंत सक्रिय किया गया। यात्रियों को तुरंत विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया।
बारिश बनी हादसे की बड़ी वजह
इस हादसे का मुख्य कारण लगातार हो रही तेज बारिश मानी जा रही है। एयरलाइन ने तत्काल प्रभाव से विमान को उड़ान के लिए रोक दिया है और तकनीकी जांच के आदेश दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, जिस जगह पर विमान फिसला, वह पहले से ही कीचड़ और पानी से लबालब था।
बड़ी खबर : विमान में लगी भीषण आग, कॉलेज की इमारत पर गिरा,भीषण आग से मचा हड़कंप
बड़ा हादसा टल गया, पर कई सवाल खड़े
इस घटना में भले ही यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन इसने एक बार फिर हवाई सुरक्षा पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर विमान की स्पीड ज्यादा होती, तो हादसा और बड़ा हो सकता था, फिलहाल, एयरपोर्ट प्रशासन रनवे की मरम्मत में जुट गया है और DGCA की टीम ने जांच शुरू कर दी है.
https://www.instagram.com/reel/DMXWpzpt2aG/?igsh=MWZ1b3Vpcm12Y2JxaQ==