AIR INDIA FLIGHT AI315
हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI315 को उड़ान के दौरान तकनीकी समस्या के संदेह के चलते हांगकांग एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह फ्लाइट बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर द्वारा संचालित हो रही थी और उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही तकनीकी गड़बड़ी की आशंका सामने आई।
एयरलाइन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विमान को सुरक्षित रूप से वापस हांगकांग में उतार लिया गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। फिलहाल तकनीकी टीम विमान की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वास्तव में क्या खराबी हुई थी।
AIR INDIA FLIGHT AI315
वहीं इस घटना के कुछ ही समय पहले एक और बड़ी एयर ट्रैवल से जुड़ी खबर सामने आई थी, जहां लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट LH752 को बम की धमकी के चलते हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और वह फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट वापस लौट गई।
लुफ्थांसा के अनुसार, “हमें हैदराबाद में उतरने की अनुमति नहीं मिली थी, इसलिए विमान ने यू-टर्न लिया।” हालांकि एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस घटना के पीछे बम की धमकी को वजह बताया है। बता दें कि दोनों घटनाएं नागरिक उड्डयन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच प्रक्रिया जारी है।