spot_img
Thursday, May 1, 2025

Raipur Road Accident : रायपुर सिविल लाइन में बड़ा सड़क हादसा, पुलिस की सूमो पेड़ से टकराई, चालक घायल

Raipur Road Accident रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। छत्तीसगढ़ क्लब के सामने तेज...

Latest Posts

Air India Express Flight : एयर इंडिया की 78 फ्लाइट्स की उड़ानें रद्द, 300 कर्मचारियों ने की बगावत

Air India Express Flight

एयर इंडिया एक्सप्रेस की 82 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एयर इंडिया के 300 सीनियर कर्मचारी एक साथ सिक लीव पर चले गए हैं। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक की 78 उड़ानों को रद्द किया गया है। लगभग 300 सीनियर कर्मचारियों ने बीमार होने की सूचना देने के बाद अपने मोबाइल फोन को बंद कर दिया।

जिसके कारण कई फ्लाइट्स या तो कैंसिल कर दी गई हैं या फिर लेट हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे केबिन क्रू के कई सदस्य कल रात से आखिरी वक्त पर बीमार हो गए हैं और इस वजह से कई फ्लाइट्स को या तो कैंसिल कर दिया गया है या फिर लेट हैं, जबकि हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए चालक दल के साथ बातचीत कर रहे हैं, इसके परिणामस्वरूप हमारे यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने के लिए हमारी टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।”

Air India Express Flight

बता दें, सिविल एविएशन अथॉरिटी इस मामले की जांच कर रही है। वहीं एयरलाइन का कहना है कि प्रभावित यात्रियों को फुल रिफंड दिया जाएगा या उनके पास अपनी फ्लाइट को किसी अन्य डेट पर रिशेड्यूल करने का विकल्प होगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टे्टस चेक करें।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.