AI Engineer Atul Subhash Suicide Case
बेंगलुरू। हैदराबाद के बेंगलुरू के AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस में पुलिस 12 नवंबर को जौनपुर पहुंची। जहां अतुल के ससुराल वाले, उसकी सास और साला, घर में ताला लगाकर फरार हो गए थे। बता दें कि कि अतुल का शव बेंगलुरू के उनके फ्लैट में मिला था। इस मामले में अब तक चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरू के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की सुसाइड ने पूरे देश को झकझकोर रख दिया है। वही इस मामले की जांच के लिए बेंगलुरू पुलिस आज गुरूवार को उत्तरपद्रेश के जौनपुर पहुंची। जहां अतुल की सास और साला पहले से ही घर में ताला लगाकर फरार हो चुके है।
4 लोगों पर FIR दर्ज
AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में बेंगलुरू पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। अतुल ने सुसाइड से पहले एक 24 पन्नों का नोट और एक वीडियो जारी किया था, जिसके आधार पर अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।