spot_img
Tuesday, October 14, 2025

ASI Commits Suicide : दुखद खबर…! अब ASI ने खुदकुशी कर दी जान…सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर लगाए आरोप

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर। ASI Commits Suicide : हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर...

Latest Posts

Ahmedabad Plane Crash Update : विजय रूपाणी का DNA मैच, राजकोट में होगा अंतिम संस्कार, मृतकों की संख्या 275 पहुंची

Ahmedabad Plane Crash Update

अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 275 हो गई है। DNA परीक्षण के जरिए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की पहचान की पुष्टि हो गई है। उनका शव अब परिजनों को सौंपा जाएगा और राजकोट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अब तक की प्रमुख जानकारियाँ:
  • 248 शवों के DNA सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 31 सैंपल मैच हो चुके हैं।
  • 20 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं, साथ ही उनके डेथ सर्टिफिकेट भी जारी किए गए हैं।
  • शवों को उनके गृहनगर तक पहुंचाने के लिए 192 एम्बुलेंस स्टैंडबाय पर हैं और 230 टीमें परिजनों के सीधे संपर्क में हैं।
  • हादसे में मारे गए 11 विदेशी नागरिकों के परिजन आज अहमदाबाद पहुंच सकते हैं।
  • शवों के लिए 170 ताबूतों का ऑर्डर दिया गया है, जिनमें से लगभग 100 ताबूत वडोदरा से अहमदाबाद लाए जा चुके हैं।

बता दें कि यह हादसा भारत के विमानन इतिहास में एक गंभीर त्रासदी बन चुका है, और प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ राहत एवं पहचान कार्यों को अंजाम दे रहा है। विजय रूपाणी जैसे वरिष्ठ नेता का निधन इस हादसे को और भी व्यापक राजनीतिक और सामाजिक आघात बना देता है।

read more – ICC New Cricket Rules : 17 जून से बदलेगा क्रिकेट का चेहरा! वनडे में दो गेंद और कन्कशन सब्स्टीट्यूट सहित कई बड़े बदलाव

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.