Actress Poonam Pandey passes away
मुंबई/कानपुर। मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडेय का निधन की खबरें शुक्रवार को मीडिया में छाई रही। हालांकि उनका डेड सर्टिफिकेट शेयर नहीं किया गया। पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट में उनके परिवार वालों ने निधन की जानकारी साझा की गई है जिसमें लिखा है कि ‘यह सुबह हमारे लिए कठिन है, आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है, उनके कॉन्टेक्ट में आने वाला हर इंसान उनसे प्यार से मिला.
दुःख की इस घड़ी में, हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करेंगे, हम उन्हें हमारे द्वारा शेयर की गई हर बात के लिए प्रेमपूर्वक याद करेंगे.’ निधन की खबर के बाद पूनम के फैंस उन्हें सोशल मीडिया में श्रध्दांजलि दे रहे है. बता दे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पूनम के फॉलोवर्स मीलियन में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत उनके उत्तर प्रदेश में अपने घर में हुई है, एक्ट्रेस की के निधन की खबर से सब हैरान हैं क्योंकि कुछ दिन पहले ही पूनम को इवेंट्स में देखा गया था और उसने सोशल मीडिया पर अपडेट भी शेयर किया था.
Actress Poonam Pandey passes away
‘विवादित मॉडल’ क्यों थी पूनम पांडेय?
पूनम पांडेय एक बेहद फेमस मॉडल के साथ कई विवादों में भी रही. पूनम ने 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले एक वीडियो मैसेज में वादा किया था कि अगर भारत फाइनल मैच जीतता है तो वह कपड़े उतार देंगी. अपने इस दावे के साथ, वह पहली बार विवादों में आई थीं. पूनम ने सैम बॉम्बे से शादी कर भी खूब सुर्खी बटोरी थी. यह शादी सभी के लिए एक सरप्राइज की तरह थी. हालांकि उनकी शादी टिक नहीं पाई थी. उन्होंने 2020 में अपनी शादी के तुरंत बाद अपने पति सैम बॉम्बे पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. हालांकि कई फैंस इनके निधन को गलत बता रहे है क्योंकि पहले भी ट्रोल होने के लिए पूनम ऐसी हरकत कर चुकी है.
सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी एक्ट्रेस
पूनम पांडेय सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी. सर्वाइकल कैंसर ने 32 की उम्र में एक्ट्रेस की जान ले ली. रिपोर्टस के मुताबिक सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाली सबसे आम कैंसर है, जो गर्भाशय के निचले हिस्से में विकसित होता है, महिलाओं में इसे लेकर जागरुकता कम होने और डॉक्टरों से सही जानकारी नहीं मिलने की वजह से मौतें होती हैं, जबकि इसका बचाव और इलाज दोनों संभव है.
Actress Poonam Pandey passes away
पूनम पांडेय ने अपना खूद का एप लॉन्च किया था
2017 में, पूनम पांडे ने अपना खुद का एप्लिकेशन, ‘पांडेय ऐप’ लॉन्च किया था. मॉडल इस ऐप पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती थी. हालांकि, इस ऐप को गूगल ने महज एक घंटे में ही प्ले स्टोर से हटा दिया था. पूनम पांडेय अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों के लिए काफी फेमस रही थीं. एक बार तो एक्ट्रेस का बाथरूम वीडियो सोशल मीडिया पर लीक होने से हर कोई हैरान रह गया था. वायरल क्लिप में पांडे नहाते वक्त डांस करते नजर आई थीं. हालांकि बाद में इस वीडियो को यूट्यूब ने ब्लॉक कर दिया था.