AB News

Accident in Greater Noida: नोएडा में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, एक परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Accident in Greater Noida

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेसवे पर नॉलेज पार्क के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। यह हादसा इतना भीषण था कि एक ही परिवार के पांच सदस्य की मौत हो गई।  जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। यह हादसा सुबह 6 बजे हुई।

जानकारी के मुताबिक, उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आज (10 नवंबर) को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन, देवी सिंह, राजकुमारी, विमलेश और कमलेश के रूप में हुई है। मृतक नोएडा काशीराम कॉलोनी के घोड़ी बछेड़ी में रहते थे। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नोएडा नॉलेज पार्क पुलिस को दी गई।

खड़े ट्रक से तेज रफतार कार टकराई, 5 लोगों की मौत

नोएडा नॉलेज पार्क पुलिस ने बताया कि हादसे में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। ये सभी निठारी अस्पताल से दादरी थाना क्षेत्र में स्थित काशीराम कॉलोनी जा रहे थे। तभी सुबह 6 बजे इनकी तेज रफ्तार कार नॉलेज पार्क के पास खड़ी ट्रक से टकरा गई।

Chhatrapati Sambhajinagar fire: प्लास्टिक की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, 3 लोग जिंदा जले

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हादसा इतना भयानक था कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाकी अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक और कार को जब्त कर लिया है। वही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version