AB News

ACCIDENT IN BHILAI STEEL PLANT : भिलाई स्टील प्लांट में भयानक हादसा, प्लांट में काम कर रहे ठेका मजदूर की मौत, सिर पर गिरा स्टॉपर

ACCIDENT IN BHILAI STEEL PLANT

भिलाई। बीएसपी यानी भिलाई स्टील प्लांट में हादसे में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद मजदूर के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 9.30 बजे स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में एक क्रेन ने दूसरी खड़ी क्रेन को ठोकर मार दिया।

read more – KARMA FESTIVAL 2024 : आदिवासी संस्कृति करमा महोत्सव को मिलेगी विशेष पहचान, सीएम साय ने की आयोजन की घोषणा

इस हादसे में स्टॉपर टूट कर नीचे काम कर रहे ठेका मजदूर बसंत कुमार के सिर पर गिरा। जिसके कारण बसंत कुमार का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसका वजन करीब 150 किलो का बताया जा रहा है। मृतक के शरीर की हड्डियां तक टूट चुकी हैं।

ACCIDENT IN BHILAI STEEL PLANT

मजदूर गुजरात की कंपनी प्रॉटेक्टिव इंजीनियरिंग में काम कर रहा था। बसंत के दो बच्चे और पत्नी है। वह राजनांदगांव के पदुमतरा का रहने वाला है। हादसे के बाद मजदूर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मजदूर के शव को भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मर्च्यूरी में रखा जाएगा।

वहीं हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर उच्चाधिकारी भी पहुंच चुके हैं। पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। मजदूर ठेका कंपनी प्रोटेक्टिव जनरल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था। सुबह ड्यूटी पर पहुंचा और हादसे का शिकार हो गया है। पुलिस और प्लांट के अधिकारी हादसे की जांच में जुटे है।

read more – Milton Typhoon Warning : Milton फ्लोरिडा के तट से टकराया सदी का सबसे खतरनाक तूफान, कई शहरों में मची तबाही

Exit mobile version