AB News

Accident in Balodabazar steel plant: एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में हादसा, लोहे की भारी वजनी पाइप के नीचे दबने से मजदूर की मौत, मजदूरों का प्रदर्शन

Accident in Balodabazar steel plant

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में लोहे के पाइप के नीचे दबने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना कल शाम की बताई जा रही हैं। इस घटना के बाद वहां मौजूद कर्मचारी मजदूर को अस्पताल ले गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पूरा मामला हथबंद थाना क्षेत्र का हैं।

जानकारी के मुताबिक, बलौदाबाजार-भाटापारा के अंतर्गत आने वाले एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में मंगलवार की शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। इस प्लांट में लोहे के भारी वजनी पाइप के नीचे दबने से एक मजदूर रविन्दर यादव की मौत हो गई. इस हादसे के बाद  मृतक रविन्दर यादव के परिजन व कंपनी के अन्य मजदूर  स्टील प्लांट के सामने प्रदर्शन के लिए बैठ गए।

Chhattisgarh PM shri yojana: छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिली  सौगात, प्रदेश के 78 स्कूल  पीएम श्री योजना में शामिल, सीएम ने जताई खुशी

Accident in Balodabazar steel plant

लोहे की पाइप के नीचे दबने से मजदूर की मौत

हड़ताल में बैठे मजदूरों की मांग हैं कि कंपनी मृतक रविन्दर यादव के  मौत के बदले उनके परिवार वालों को 1 करोड़ रूपए, 2 लोगों को नौकरी व आजीवन पेंशन देने की मांग कर रहें हैं। ताकि उनका जीवन यापन हो सके।  वही मजदूरो की भारी संख्या में प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल को भेजा गया हैं। ताकि कोई अनहोनी ना हो।

सूत्रों से मिली से जानकारी के अनुसार प्लांट प्रबंधन और मजदूर संगठनों के बीच बातचीत चल रही हैं, वही मजदूरों की मांग पूरी नही होने पर वे प्रदर्शन जारी रखे हैं।

स्टील प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे कई सवाल

एपीएल अपोलो स्टील प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था भी कई सवाल उठ रहें हैं। यहां सुरक्षा को लेकर अनदेखी  की जा रही इसलिए हादसे हो रहे हैं। स्टील प्लांट में यह पहली बार नही जब हादसा हुआ हैं इससे पहले भी हादसे हो चुके हैं।

Accident in Balodabazar steel plant

इन घटनाओं के प्रति सरकार उठाएं ठोस कदम

राज्य में लगातार हो रहे औद्योगिक हादसों के लिए सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही देखी जा सकती हैं। कंपनियों में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं, जिससे इन हादसों की संख्या बढ़ रही है। इन घटनाओं के प्रति सरकार को ठोस कदम  उठाना चाहिए है। वहीं सुरक्षा मानकों को लागू करने और उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता हैं।

 

 

 

Exit mobile version