AB News

Accident at Air Show : एयर शो में बड़ी दुर्घटना…! भारतीय वायुसेना का तेजस विमान क्रैश….सामने आई भयावह Video यहां देखें

Indian Air Force Tejas aircraft crashes at an air show... watch the horrific video here!

Accident at Air Show

नई दिल्ली, 21 नवंबर। Accident at Air Show : दुबई एयर शो 2025 में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। भारतीय वायुसेना का अत्याधुनिक स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस एक एरोबेटिक प्रदर्शन उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान चला रहे पायलट की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने घटना की पुष्टि करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है।
वायुसेना के अनुसार, तेजस निर्धारित एरोबेटिक अभ्यास के लिए उड़ान भर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना का वास्तविक कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। एयरफोर्स ने कहा है कि तथ्यों की पुष्टि के बाद ही आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी। हादसे के तुरंत बाद एयर शो के आपातकालीन प्रबंधन दल और स्थानीय प्रशासनिक इकाइयां मौके पर पहुंची तथा राहत कार्य शुरू किया गया। सुरक्षा कारणों से घटना के बाद एयरस्पेस के एक हिस्से को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

वायुसेना ने जांच के आदेश दिए

भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है। यह जांच दल उड़ान की तकनीकी स्थिति, परिचालन प्रक्रिया और सुरक्षा पहलुओं का विस्तृत अध्ययन करेगा।

तेजस भारत की स्वदेशी क्षमता का प्रतीक

एलसीए तेजस भारत में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकसित हल्का बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है। दुबई एयर शो 2025 में इसकी भागीदारी भारत की उन्नत एयरोस्पेस क्षमता का वैश्विक प्रदर्शन थी।

एयर शो में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम और तेजस दोनों ने उड़ान भरनी थी। यह शो दुनिया के सबसे बड़े एयरोस्पेस आयोजनों में से एक है, जिसमें 150 देशों से 1,500 से अधिक प्रदर्शक शामिल रहे।

दुबई एयर शो में इंडिया पवेलियन

कार्यक्रम में ‘इंडिया पवेलियन’ भी स्थापित किया गया था, जिसमें HAL, DRDO, कोरल टेक्नोलॉजी सहित कई भारतीय रक्षा कंपनियों ने अपनी अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया।

शहीद पायलट को वायुसेना की श्रद्धांजलि

वायुसेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि पायलट की मृत्यु ‘अपूरणीय क्षति’ है और इस कठिन समय में वायुसेना शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

Exit mobile version