ACB And EOW Raid
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर एसीबी (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने शनिवार सुबह से बड़ी कार्रवाई शुरू की है। राज्य के पांच प्रमुख शहरों रायपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता के घर छापा
दंतेवाड़ा जिले में कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के घर छापेमारी की खबर है। राजकुमार तामो, छत्तीसगढ़ सरकार में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेहद करीबी माने जाते हैं।
सुकमा में 4 जगह कार्रवाई
सुकमा जिले में ACB-EOW की चार अलग-अलग टीमों ने एक साथ रेड डाली। इनमें जिला मुख्यालय में 3 और तोंगपाल में 1 जगह पर छापा मारा गया है। इन ठिकानों में हार्डवेयर व्यापारी और पेट्रोल पंप संचालक भी शामिल हैं।
ACB And EOW Raid
अंबिकापुर में कपड़ा व्यापारियों पर शिकंजा
अंबिकापुर में धजाराम-विनोद कुमार फर्म के संचालकों मुकेश अग्रवाल और विनोद अग्रवाल के घर और ठिकानों पर छापा मारा गया। इन दोनों का नाम पूर्व में डीएमएफ घोटाले में आ चुका है और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज है। पहले भी इनके यहां ED और IT की टीमों ने छापेमारी की थी।
अन्य शहरों में भी छापेमारी
जगदलपुर और रायपुर में भी ACB-EOW की टीमें कई व्यापारियों और नेताओं से जुड़े परिसरों की जांच कर रही हैं। अभी तक की कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए जाने की खबर है।
छत्तीसगढ़ में शराब और खनन से जुड़ी बड़ी आर्थिक अनियमितताओं पर शिकंजा कसने की कवायद तेज हो गई है। ACB-EOW की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में और बड़े खुलासों की ओर इशारा कर रही है।
read more – Himalayan glaciers melting : हिमालयी ग्लेशियरों का संकट, नेपाल से भारत तक 200 करोड़ लोगों पर मंडरा रहा खतरा