spot_img
Tuesday, October 21, 2025

Bollywood Breaking : मशहूर अभिनेता असरानी का निधन, बॉलीवुड ने खोया हंसी का बादशाह, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। Bollywood Breaking : दिवाली के दिन बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता...

Latest Posts

ABVIDP MEETING FROM MAY 29 : रायपुर में 16 साल बाद होगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक का आयोजन, CM साय और RSS नेता रहेंगे शामिल

ABVIDP MEETING FROM MAY 29

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक 29 मई से 31 मई 2025 तक रायपुर में आयोजित की जाएगी। यह आयोजन शिक्षा, छात्र-नीति और समाज के विभिन्न पहलुओं पर चिंतन के लिए एक महत्वपूर्ण मंच होगा। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख नेता भी भाग लेंगे।

ABVP, जो कि एक गैर-राजनैतिक छात्र संगठन है, बीते सात दशकों से देश में छात्रशक्ति को सशक्त और सुसंस्कारित बनाने का कार्य कर रहा है। देशभर में इसके 58 लाख से अधिक सदस्य हैं और यह 6000 से अधिक स्थानों पर सक्रिय है।

ABVIDP MEETING FROM MAY 29

रायपुर में यह बैठक 16 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद हो रही है, जो कि स्वयं में एक गौरवपूर्ण अवसर है। इस आयोजन में देशभर से लगभग 650 छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक भाग लेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री शालिनी वर्मा के नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ में संभव हो सका है।

स्थानीय संगठन के पदाधिकारियों में डॉ. अनुज शुक्ला (महानगर अध्यक्ष), नितिन गौरीशंकर अग्रवाल (स्वागत समिति अध्यक्ष), धवल शाह (स्वागत समिति सचिव) और प्रथम राव फुटाने (महानगर मंत्री) प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। रायपुर की ABVP इकाई आयोजन की तैयारियों में पूरी निष्ठा के साथ जुटी हुई है।

हर वर्ष की तरह इस बैठक में शिक्षा व्यवस्था, राष्ट्रीय परिस्थितियाँ और छात्रों की भूमिका पर चिंतन किया जाएगा, जिससे देश के विकास में छात्र समाज की सकारात्मक भूमिका और अधिक सुदृढ़ हो सके।

read more – KAWARDHA CONGRESS : कवर्धा में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग, 10 दिन में समाधान का आश्वासन

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.