AAP Protest
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज उनकी राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। सीबीआई ने 26 जून को केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था।
सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट से सीएम केजरीवाल की 5 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन कोर्ट से एजेंसी को 3 दिन की ही रिमांड मिली। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में केजरीवाल को 20 जून को ट्रायल कोर्ट ने जमानत दी थी। लेकिन निचली अदालत के इस फैसले को ED ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसके बाद हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी।
तो वही अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी शनिवार को देश भर में बीजेपी के मुख्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी। इसी तरह पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत 22 राज्यों में भाजपा मुख्यालय पर ‘‘आप’’ कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
AAP Protest
आम आदमी पार्टी ने केंद्र की भाजपा सरकार आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सभी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सीबीआई ने पिछले दो सालों तक सीएम केजरीवाल को तथाकथित शराब मामले में आरोपी नहीं बनाया था। लेकिन जब भाजपा को लगा कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने वाली है, तो इन्होंने सीबीआई को आगे कर दिया।
भाजपा किसी भी तरह से केजरीवाल को जेल में रख कर उन्हें चुनावों से दूर रख आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। पार्टी ने कहा कि बीजेपी को जब लगा कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने वाली है, तभी उसने CBI को आगे कर दिया। केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर BJP के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।
वही आप सांसद संजय सिंह ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि यह तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन है। एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया और जेल में डाल दिया गया। आम आदमी पार्टी ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण का बहिष्कार किया। आप सांसदों ने यह बहिष्कार पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में किया। इसके साथ ही सांसदों ने संसद के बाहर जमकर प्रदर्शन भी किया।