AAP 3rd List
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपनी तीसरी सूची जारी कर दी। इस सूची मे आप आदमी पार्टी ने सिर्फ एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लेकिन चुनाव की अब तक घोषणा नहीं हुई है। वहीं आप ने अपनी तीसरी लिस्ट में नजफगढ़ से तरुण यादव को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि तरुण यादव कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। खास बात है कि इस सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कैलाश गहलोत विधायक है। जो अब भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं।
कैलाश गहलोत के बीजेपी में जाने के बाद से ‘आप’ को इस सीट पर एक दमदार प्रत्याशी की तलाश थी। आम आदमी पार्टी अब तक कुल 32 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी। जिसमें 20 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था।
read more – IMD Cyclonic Storm Forecast : एक बार फिर चक्रवाती तूफान का कहर! 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी