spot_img
Friday, May 2, 2025

Neha Singh Rathaur Sedition Case : नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले कवि अभय सिंह को मिली धमकी, पहलगाम...

Neha Singh Rathaur Sedition Case लखनऊ। लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले कवि अभय प्रताप सिंह को एक अज्ञात...

Latest Posts

Aamir Khan Retires From Films : मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कहा- अब मैं रिटायर होना चाहता हूं, बेटे जुनैद को सौपी जिम्मेदारी….

Aamir Khan Retires From Films

मुबंई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” के बाद किसी नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया। हालांकि, वह अपने आगामी प्रोजेक्ट “सितारे जमीन पर” को लेकर चर्चा में हैं, जिसका काम शुरू हो चुका है।

read more – Transgender Cultural Evening : छत्तीसगढ़ में ट्रांसजेंडर कलाकारों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, दहेज उन्मूलन पर दिया संदेश

इस बीच, आमिर के बेटे जुनैद ने उनके रिटायरमेंट प्लान के बारे में जानकारी साझा की है। जुनैद ने खुलासा किया कि “महाराज” की मेकिंग के दौरान उनसे कहा था कि पापा ने एक दिन मजाक में मुझसे कहा भी कि मैं अब रिटायर हो रहा हूं तो तुम मेरा काम टेक ओवर क्यों नहीं कर लेते?’

बता दे कि आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद की आगामी फिल्म के लिए न केवल सराहना की, बल्कि उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की। जुनैद की सफलता से प्रभावित होकर, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने रिटायरमेंट की इच्छा भी जाहिर की है। आमिर खान का यह बयान उनके करियर की नई दिशा को लेकर चर्चाओं का विषय बन गया है।

Aamir Khan Retires From Films

पीके के सेट पर काम कर चुके है जुनैद
जुनैद खान ने खुलासा किया कि वह फिल्म “पीके” के सेट पर कैमरे के पीछे थे और कई अन्य फिल्मों के सेट पर भी मौजूद रह चुके हैं। इसके साथ ही, उन्होंने विज्ञापन शूट में भी मदद की है। जुनैद ने बताया कि “महाराज” फिल्म का शूट पूरा करने के बाद, वे आमिर खान प्रोडक्शन्स में एक नई फिल्म प्रतम प्यारे पर काम कर रहे हैं।

जुनैद की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की अगर बात करे तो जुनैद खान ने हाल ही में साई पल्लवी के साथ अपनी अगली फिल्म ‘एक दिन’ की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म आमिर खान के बैनर तले बनी है। वहीं तमिल फिल्म लव टुडे के रीमेक में नजर आएंगे। साल 2022 की सबसे बड़ी हिट इस तमिल फिल्म के रीमेक की चर्चा फिल्मी गलियारों में लंबे समय से चल रही है।

read more – Raipur News : निकाय चुनाव से पहले रायपुर महापौर समेत पार्षद करेंगे बैंगलोर और मैसूर का दौरा, शैक्षणिक भ्रमण में कार्यप्रणाली का करेंगे अध्ययन

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.