Aamir Khan Retires From Films
मुबंई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” के बाद किसी नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया। हालांकि, वह अपने आगामी प्रोजेक्ट “सितारे जमीन पर” को लेकर चर्चा में हैं, जिसका काम शुरू हो चुका है।
इस बीच, आमिर के बेटे जुनैद ने उनके रिटायरमेंट प्लान के बारे में जानकारी साझा की है। जुनैद ने खुलासा किया कि “महाराज” की मेकिंग के दौरान उनसे कहा था कि पापा ने एक दिन मजाक में मुझसे कहा भी कि मैं अब रिटायर हो रहा हूं तो तुम मेरा काम टेक ओवर क्यों नहीं कर लेते?’
बता दे कि आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद की आगामी फिल्म के लिए न केवल सराहना की, बल्कि उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की। जुनैद की सफलता से प्रभावित होकर, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने रिटायरमेंट की इच्छा भी जाहिर की है। आमिर खान का यह बयान उनके करियर की नई दिशा को लेकर चर्चाओं का विषय बन गया है।
Aamir Khan Retires From Films
पीके के सेट पर काम कर चुके है जुनैद
जुनैद खान ने खुलासा किया कि वह फिल्म “पीके” के सेट पर कैमरे के पीछे थे और कई अन्य फिल्मों के सेट पर भी मौजूद रह चुके हैं। इसके साथ ही, उन्होंने विज्ञापन शूट में भी मदद की है। जुनैद ने बताया कि “महाराज” फिल्म का शूट पूरा करने के बाद, वे आमिर खान प्रोडक्शन्स में एक नई फिल्म प्रतम प्यारे पर काम कर रहे हैं।
जुनैद की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की अगर बात करे तो जुनैद खान ने हाल ही में साई पल्लवी के साथ अपनी अगली फिल्म ‘एक दिन’ की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म आमिर खान के बैनर तले बनी है। वहीं तमिल फिल्म लव टुडे के रीमेक में नजर आएंगे। साल 2022 की सबसे बड़ी हिट इस तमिल फिल्म के रीमेक की चर्चा फिल्मी गलियारों में लंबे समय से चल रही है।