spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

दिल्ली Airport पर सख्त चेकिंग के बाद विमान में लाइटर-बीड़ी लेकर पहुंचा शख्स, बाथरुम में उड़ा रहा था धुंआ!

After strict checking at the airport, a person arrived in the plane with a lighter and beedi, was blowing smoke in the bathroom

नई दिल्ली. प्लेन के अंदर बीड़ी पीने का मामला सामने आया है, सऊदी अरब की राजधानी रियाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की टॉयलेट में एक शख्स बीड़ी पी रहा था, इस आरोप में 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक पैसेंजर की इस हरकत से सिक्योरिटी खतरे में पड़ गई, सवाल ये उठता है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर चेकिंग के बाद भी फ्लाइट में बीड़ी और लाइटर लेकर शख्स कैसे पहुंचा था.

After strict checking at the airport, a person arrived in the plane with a lighter and beedi, was blowing smoke in the bathroom

यह घटना सोमवार को दिल्ली-मुंबई-रियाद फ्लाइट जैसे ही मुंबई में लैंड हुई, वैसे ही एयरपोर्ट पर केबिन क्रू ने पैसेंजर को पुलिस के हवाले कर दिया, अधिकारी ने मीडिया से बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद फकरुद्दीन अम्मुरुद्दीन के रूप में हुई है, जो मुंबई से कनेक्टिंग फ्लाइट से रियाद जा रहा था, वह पेशे से मजदूर है.

इसे भी पढ़े – देश में पहली बार पानी के नीचे दौड़ी मेट्रो, पीएम मोदी ने किया सफर, बच्चों से की बातचीत

अधिकारी ने बताया कि इस मामले के बारे में तब पता चला, जब फ्लाइट सिक्योरिटी ऑफिसर ने अम्मुरुद्दीन के बाहर निकलने के बाद टॉयलेट से धुआं निकलता देखा. इसके बाद फ्लाइट जब मुंबई में लैंड हो गई तो केबिन क्रू ने पुलिस को सूचना दी और पैसेंजर अम्मुरुद्दीन को पुलिस के हवाले कर दिया.

दिल्ली Airport पर सख्त चेकिंग के बाद विमान में लाइटर-बीड़ी लेकर पहुंचा शख्स, बाथरुम में उड़ा रहा था धुंआ!
दिल्ली Airport पर सख्त चेकिंग के बाद विमान में लाइटर-बीड़ी लेकर पहुंचा शख्स, बाथरुम में उड़ा रहा था धुंआ!

अम्मुरुद्दीन ने पुलिस को बताया कि वह सऊदी अरब की राजधानी में मजदूरी करता है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने अपनी पैंट की जेब में बीड़ी और लाइटर छिपाकर रखा था. दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के बाद भी वह दोनों चीजें फ्लाइट में लेकर पहुंच गया.

इसे भी पढ़े – गेवरा बनेगी एशिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक, 700 लाख टन की मिली मंजूरी

फिलहाल अम्मुरुद्दीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और विमान अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.