spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Andhra Pradesh News : ट्रक की ठोकर से सड़क पर पलटा टेम्पो, रोड पर बिखर गए 7 करोड़ नोट, वीडियो हुआ वायरल

Andhra Pradesh News

अनंतपल्ली। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में शनिवार सुबह एक टैम्पो से 7 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। जानकारी के मुताबिक, नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में लॉरी की चपेट में आने से एक वाहन पलट गया था।

देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के बीच फिर एक बार फिर आंध्र प्रदेश में शनिवार को भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। इससे पहले शुक्रवार को भी एनटीआर जिले में 8 करोड़ रुपये जब्त किये गये थे। यह मामला राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले का है जहां शनिवार को बैग में सात करोड़ रुपए ले जाया जा रहा था।

READ MORE – KORBA CRIME NEWS : PHE विभाग अधिकारी पर SECL कर्मी के पुत्र का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला, अधिकारी पिता पुत्र पर FIR का आदेश

Andhra Pradesh News

तभी नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में एक ट्रक की टक्कर से टैम्पो के पलटने से रोड पर 7 करोड़ के नोट बिखर गए। स्थानीय लोगों ने देखा कि उस वाहन में नकदी से भरे 7 गत्ते के बक्से ले जाए जा रहे थे और जिसकी सुचना उन्होंने पुलिस को दी। गाड़ी विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी।

पलटे हुए वाहन के चालक को चोटें आईं और उसे इलाज के लिए गोपालपुरम अस्पताल में रेफर किया गया। पुलिस ने चुनाव आयोग को इस मामले की जानकारी दे दी गई है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.