Andhra Pradesh News
अनंतपल्ली। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में शनिवार सुबह एक टैम्पो से 7 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। जानकारी के मुताबिक, नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में लॉरी की चपेट में आने से एक वाहन पलट गया था।
देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के बीच फिर एक बार फिर आंध्र प्रदेश में शनिवार को भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। इससे पहले शुक्रवार को भी एनटीआर जिले में 8 करोड़ रुपये जब्त किये गये थे। यह मामला राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले का है जहां शनिवार को बैग में सात करोड़ रुपए ले जाया जा रहा था।
Andhra Pradesh News
तभी नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में एक ट्रक की टक्कर से टैम्पो के पलटने से रोड पर 7 करोड़ के नोट बिखर गए। स्थानीय लोगों ने देखा कि उस वाहन में नकदी से भरे 7 गत्ते के बक्से ले जाए जा रहे थे और जिसकी सुचना उन्होंने पुलिस को दी। गाड़ी विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी।
पलटे हुए वाहन के चालक को चोटें आईं और उसे इलाज के लिए गोपालपुरम अस्पताल में रेफर किया गया। पुलिस ने चुनाव आयोग को इस मामले की जानकारी दे दी गई है।