Kedarnath Yatra
अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शुक्रवार को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए। जिसके बाद चार धाम की यात्रा का शुभारंभ हो गया। कई सालों बाद गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ मंदिरों के कपाट आज सुबह एक साथ खोले गए। जबकि बद्रीनाथ धाम में दर्शन 12 मई से शुरू होंगे।
इसके लिए तीनों धामों को भव्य रूप से सजाया गया है। इन धामों पर दिन में तापमान 0 से 3 डिग्री है और रात में पारा माइनस होने के बावजूद भी केदारनाथ धाम से 16 किमी पहले गौरीकुंड में लगभग 10 हजार श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे हैं। वहीं, गौरीकुंड में दो दिन से काफी भीड़ है।
read more – LOK SABHA ELECTION 2024 : आज झारखंड के तीन जिलों में सीएम विष्णुदेव साय करेंगे तूफानी दौरा
पिछले साल यहां करीब 7 से 8 हजार के बीच श्रद्धालु दर्शन करने आये थे। पूरे मंदिर को लगभग 40 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। मुख्य मंदिर सहित प्रांगण करीब 24 कुंतल फूलों के साथ सजाया जा रहा है।
Kedarnath Yatra
इन मंदिरों के भी खुलेंगे कपाट
- बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे।
- सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 25 में को खुलेंगे।
- द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वरजी के कपाट 20 मई को खुलेंगे।
- तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 10 मई को खुलेंगे।
- पंच बदरी में प्रसिद्ध भविष्य बद्री के कपाट 12 मई को खुल रहे हैं।
400 डॉक्टर तैनात
पहली बार चार धाम यात्रा मार्ग पर 400 से ज्यादा डॉक्टरों की तैनाती। इनमें 256 इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर और विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। फिर भी श्रद्धालु यात्रा में कम से कम 7 दिन का प्लान बनाकर आएं, ताकि घटते-बढ़ते तापमान में शरीर ढलता रहे।