avinya-24 of NIT Raipur
रायपुर. राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ‘अविन्या 24’ [Avinya’24] कार्यक्रम का आयोजन हुआ. एनआईटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई महाविद्यालय के 700 से भी अधिक छात्र छात्राएं शामिल हुए.
कार्यक्रम का मुख्य मकसद आज के इस आधुनिक युग में बिजनेस या फिर टेक्निकल क्षेत्र में किस तरह से आगे बढ़े इसके बारे में युवाओं को जानकारी देना था.

‘अविन्या 24’ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के सफल व्यवसायी थे. बिज़नेस के सम्बन्ध में बताने के लिए व्यवसायियों को मोटिवेशन स्पीकर के तौर पर बुलाया गया जिन्होंने अपनी शुरुवाती सफर से लेकर कैसे वे जीरो से हीरो बने इस सम्बंध में छात्राओं को जानकारियां साझा करते हुए नज़र आये.
Avinya’24 छत्तीसगढ़ राज्य ही नही बल्कि अन्य प्रदेशों के युवा भी कार्यक्रम में शामिल हुए. छात्राओं में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह रहा.
Avinya’24


