Raipur Crime News
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब प्रभु श्री राम के नाम पर फार्म हाउस शुरू कर वहां अनैतिक काम किये जाने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां राम’ का नाम फार्म हाउस में देर रात हुक्का पार्टी में रायपुर पुलिस ने रेड मारी। जहां करीब 40-50 लोगों के पहुंचने की सूचना पुलिस के पास पहुंची थी।
इस मामले में पुलिस ने पार्टी ऑर्गनाइज करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और पार्टी के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है इसकी जांच मर जुट गई है। वहीं पुलिस इस मामले में दिल्ली से आए आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है कि यहां उन्हें किसने बुलाया और ये फार्म हाउस किसका है ? और इसके पहले भी यहां ऐसी पार्टी में वे काम करने आए थे क्या ?
Raipur Crime News
ये फार्म हाउस विधानसभा थानाक्षेत्र के पिरदा में बताया जा रहा है। उपरोक्त कार्रवाई धारा- 4A, 4B, 21A सिगरेट और अन्य तंबाखू उत्पाद के तहत किया गया है।
इन लोगों पर की गई कार्रवाई
- राजेंद्र कुमार पिता रमेश कुमार कोली उम्र 28 साल पता मकान न. 499 सनलाईट कालोनी हरिनगर आश्रम नई दिल्ली थाना जीवन नगर नई दिल्ली।
- सेम्यूल मसीह पिता विनोद मसीह उम्र 21 साल निवासी ग्राम जरानीकला थाना सकरोली जिला ऐटा उत्तर प्रदेश हाल मकान नं. 73/116 मेन चौक आलीगांव सरिता बिहार साउथ दिल्ली थाना सरिता बिहार।
- नईम सैफी पिता हनीफ सैफी उम्र 20 साल निवासी मोईनुददीन थाना प्रतापपुर जिला मेरठ उत्तरप्रदेश हाल 131 मनोज हेल्थ क्लब उत्तर प्रदेश आलीगांव सरिता बिहार साउथ दिल्ली थाना सरिता बिहार।