spot_img
Wednesday, April 30, 2025

Varanasi Dashashvamedha Ghat : वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर युवक से नाम पूछकर की गई मारपीट, सांप्रदायिक सौहार्द पर फिर उठे सवाल

Varanasi Dashashvamedha Ghat वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर सोमवार को गंगा आरती के समय एक युवक से मारपीट का...

Latest Posts

छत्तीसगढ़ का ‘GYAN’ आधारित बजट: गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए बजट में करोड़ो के प्रावधान

रायपुर. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य का बजट पेश किया. राज्य के विकास के लिेए सरकार ने ‘GYAN’ [ज्ञान] आधारित बजट पेश किया, ओपी चौधरी ने GYAN के बारे में बताया कि उनकी सरकार G से गरीब, Y से युवा, A से अन्नदाता और N से नारियों पर फोकस करेगी. यह नारा विकासशील छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए है. बजट के पिटारे से क्या निकला आइये आपको बताते है.

– आवास योजना के लिए दूसरे अनुपूरक की राशि 3800 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 8369 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा
– कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान
– नल जल योजना के लिए 4, 500 करोड़ रुपए का प्रावधान
– युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना
– दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान
– युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान।
– स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
– शक्तिपीठ परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
– श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान।
– कुनकुरी में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी
– कृषि बजट में 33% की वृद्धि हुई है, अब इसका कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान हुआ है।
– कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खडग़ांव, शीलफिलि में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
– दुर्ग एवं सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना।
– 14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना।
– सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान
– केलो परियोजना के तहत रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान
– सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड रुपए का प्रावधान
– सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान।
– 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान।
– केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य 100 करोड़ से पूरा किया जाएगा।
– राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान।
– सिंचाई बांधो की सुरक्षा के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान।
– स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड रुपए का प्रावधान
– पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 17 हजार 539 करोड़ का प्रावधान, 70 प्रतिशत वृद्धि।
– ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार हेतु 2887 करोड़ का प्रावधान।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करते हुए

– सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान। छत्तीसगढ़
– कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान। छत्तीसगढ़
– Upsc की तैयारी के लिए द्वारिका, दिल्ली में यूथ हॉस्टल में 65 बच्चों के सीटों को बढ़ाकर 200 बच्चों को तैयारी कराने का प्रावधान।
– 5 वर्षों तक निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएंगे।
– फोर्टिफाइड चावल के लिए 209 करोड़ का प्रावधान।
– शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5000 करोड़ से अधिक का प्रावधान
– महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को ₹12000 वार्षिक दिया जाएगा इसके लिए 117 करोड रुपए का प्रावधान
– ग्राम पंचायत स्तरीय महिला सदन बनाने के लिए 50 करोड रुपए का प्रावधान
– छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान।
– 5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी।
– छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख।
– कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान
– राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि
– नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए स्पीक रेजिस्टेंट बूट देने का निर्णय लिया गया है।
– ई-कोर्ट के लिए 596 पदों का सृजन
– अमृत मिशन योजना के लिए 796 करोड रुपए का प्रावधान
– नागरिक क्षेत्र के स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान
– नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 22 स्थान में लाइब्रेरी बनाई जाएगी।
– मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी, 5 करोड रुपए का प्रावधान
– हिंदी व छत्तीसगढ़ी से गोंडी भाषा के ट्रांसलेशन के लिए सॉफ्ट वेयर का निर्माण किया जाएगा
– तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका देने के लिए 35 करोड रुपए का
– रायपुर, बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 402 करोड़ का प्रावधान।
– पर्यटन एवं संस्कृति मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना प्रारंभ की जाएगी।
– प्रदेश के पांच शक्तिपीठों के विकास के लिए योजना के लिए 5 करोड़।
– गोंडी भाषा के विकास हेतु 2 करोड़ 50 लाख का प्रावधान।
– आदिभाषाओ के संरक्षण और विकास के लिए प्रावधान।
– संवर्धन से जुड़े कार्यों के क्रियान्वयन के लिए कैम्पा में 1 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान।
– चरण पादुका के लिए 35 करोड़ का प्रावधान।
– हाथी मानव द्वंद से बचाव के लिए रैपिड रिस्पांस टीम के गठन के लिए 20 करोड़ का प्रावधान।
– राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किया जाएगा
-छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी, छत्तीसगढ़
– आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम की मदद से शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाए।
– राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप रिसर्च इनोवेशन के लिए परिषद का गठन किया जाएगा।
– राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की भांति प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी।
– पंडित रविशंकर शुक्ला महाविद्यालय रायपुर में स्टार्टअप इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी का उन्नयन किया जाएगा।
– व्यवसाय मूलक पाठ्यक्रम के रूप में वाणिज्य अध्ययन शाला प्रारंभ की जाएगी।
– पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में फॉरेंसिक साइंस की प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी
– नवा रायपुर अटल नगर में संगीत महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा।
– नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिपरिया में।
– राजधानी में साइंस सिटी के लिए 34 करोड़।
– स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1500 करोड रुपए का प्रावधान
– सिम्स के नवनिर्माण के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान। छत्तीसगढ़
– मेकाहारा रायपुर के लिए 773 करोड़।- मनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना की जाएगी
– शासकीय अस्पतालों में लैब टेक्निशियन के 373 पदों पर भर्ती की जाएगी
– दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने का इस बजट में प्रावधान किया गया है।
– प्रत्येक परिवारों को प्रतिवर्ष ₹10000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 500 करोड़ का प्रावधान।
– अटल श्रम शक्ति योजना के लिए 123 करोड रुपए का बजट प्रावधान।
– श्रमेव जयते पोर्टल के विकास के लिए 2 करोड रुपए प्रावधान।

[छत्तीसगढ़ बजट 2024]

[छत्तीसगढ़ बजट 2024]

[छत्तीसगढ़ बजट 2024]

[छत्तीसगढ़ बजट 2024]

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.