spot_img
Saturday, October 18, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

Kota News : टीचर द्वारा महिला प्रिंसिपल को थप्पड़ मारने का प्रयास करने पर किया गया निलंबित, वीडियो हुआ वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला

Kota News

कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नया गांव में महिला प्रिंसिपल से बहस कर थप्पड़ मारने का प्रयास करने वाले टीचर को निलंबित कर दिया गया है। महिला प्रिंसिपल ने इसके लिए आरके पुरम थाने में मामला शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई। वहीं इस बीच शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शारीरिक शिक्षक जमनालाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

 

read more – NEW NAVY CHIEF : वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी 30 अप्रैल से संभालेंगे नौसेना की कमान

महिला प्रिंसिपल और टीचर के बीच हुए इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रेड थर्ड टीचर जमनालाल महिला प्रिंसिपल पर बुरी तरह से भड़क कर लगातार प्रिंसिपल से बहस कर रहा है। इस दौरान जब प्रिंसिपल ने उससे कहा कि उनकी इस पूरी करतूत का वीडियो बनाया जा रहा है तो वह तमतमा गया। वीडियो में वह महिला प्रिंसिपल पर हाथ उठाता हुआ भी नजर आ रहा है।

यह घटना 8 अप्रेल की बताई जा रही है। इस घटना के बाद महिला प्रिंसिपल ने टीचर के खिलाफ 12 अप्रेल को शिकायत दर्ज कराया। जिसके बाद आरकेपुरम थाना पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और 509 में मामला दर्ज किया। महिला प्रिंसिपल और टीचर के बीच यह घटना स्कूल की व्यवस्थाओं और ड्यूटी के लेकर हुआ बताया जा रहा है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.