spot_img
Thursday, October 16, 2025

Big Blow to Naxalism : 170 नक्सलियों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण…अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर घोषित हुए नक्सलमुक्त

बीजापुर, 16 अक्टूबर। Big Blow to Naxalism : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। राज्य के बीजापुर जिले में माओवादी...

Latest Posts

Phase 1 Election 2024 Live Update : बस्तर में एक बजे तक 42.57 फीसदी मतदान, IED ब्लास्ट होने से CRPF के दो जवान घायल, एक गांव ऐसा भी मतदान करने पर काट दी जाती है अंगुली

Phase 1 Election 2024 Live Update

बस्तर। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण का मतदान आज 19 अप्रैल को शुरू हो गया है। इस चरण में मतदान 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर हो रही है। छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 42.57 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा बस्तर विधानसभा में 49 प्रतिशत और चित्रकोट विधानसभा में 42.03 प्रतिशत मतदान हुआ।

  • बस्तर 49.32 प्रतिशत
  • बीजापुर में 24.93 प्रतिशत
  • चित्रकूट 42.03 प्रतिशत
  • दंतेवाड़ा 45.86 प्रतिशत
  • जगदलपुर 41.19 प्रतिशत
  • कोंडा गांव 56.12 प्रतिशत
  • कोंटा 32.10 प्रतिशत
  • नारायणपुर 47.20 प्रतिशत
read more – DRDO MISSILE TESTING : एक बार फिर DRDO के सफल कारनामें से डरेंगे चीन-पाकिस्तान, ओडिशा में इस मिसाइल का सफल टेस्ट

Phase 1 Election 2024 Live Update

नक्सली हिडमा के गांव में अब तक नहीं हुई मतदान

बस्तर में लोकसभा चुनाव को लेकर लोग काफी उत्साह दिखे तो वहीं तक अभी नक्सली हिडमा के गांव में अब तक मतदान नहीं हुआ है। हिडमा का गांव पूवर्ती में सुबह से एक भी ग्रामीण मतदान करने के लिए नहीं आये है। चुनाव आयोग ने यहां के लोगों के मतदान करने के बाद हाथ में स्याही नहीं लगाने के भी निर्देश भी दिए थे

लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक सुबह से इस गांव के एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया। अब केवल 2 घंटे का समय बचा है लेकिन इसके लिए कोई तैयारी नहीं दिख रही है। विगत 3 दशक से इस गांव के लोग मतदान में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ये वहीं गांव है जहां मतदान करने के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण की अंगुली काट दी थी।

UBGL फटने से चुनाव ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ का एक जवान उस समय घायल हो गया जब अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) का एक गोला दुर्घटनावश फट गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना उसूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगाम गांव के पास हुई।

सुरक्षाकर्मियों की एक टीम एक मतदान केंद्र से करीब 500 मीटर दूर सर्च ऑपरेशन पर लगी हुई थी इसी दौरान ये हादसा हुआ। सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन के घायल जवान का इलाज किया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने किया मतदान

read more – GOOGLE LAYS OFF : GOOGLE ने इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अपने 28 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला … जानिए क्या है पूरा मामला

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.