spot_img
Friday, October 17, 2025

Big Relief in Naan Scam : छत्तीसगढ़ नान घोटाले में बड़ी राहत…! IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को कोर्ट से जमानत…लेकिन टुटेजा को...

रायपुर, 17 अक्टूबर। Big Relief in Naan Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटाले मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और...

Latest Posts

Actress Ameesha Patel Hot Look : देखें धूप सेंकतीं सकीना उर्फ अमीषा का कहर……

Actress Ameesha Patel Hot Look

Actress Ameesha Patel Hot Look : अमीषा पटेल को उनके काम के साथ ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जाना जाता है. जो अक्सर इंस्टाग्राम पर सुपर बोल्ड तस्वीरों से कहर ढाती हैं. उन्होंने कुछ ऐसा ही किया, फिर किया जिसे देख फैंस की आंखें दो से चार हो गई.

Air service started in Bastar : रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के लिए जल्द शुरू होगी विमान सेवा

Actress Ameesha Patel Hot Look :  इंस्टाग्राम पर 48 साल की अमीषा पटेल ने ब्लैक बिकिनी में तस्वीरें शेयर की. इन फोटोज में एक्ट्रेस को देख अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह 48 साल की है. बल्कि लोग तो कह रहे हैं कि वह इस उम्र में भी 18 की लगती हैं.

अमीषा पटेल ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में दिलवाला इमोजी शेयर किया. साथ ही फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिए. कुछ ने कहा कि आप बहुत हसीन हो तो कुछ ने कहा कि आप काफी अट्रैक्टिव लग रही हो.

मालूम हो, आखिरी बार अमीषा पटेल सनी देओल के अपोजिट ‘गदर 2’ में नजर आई थीं जिसमें एक बार फिर वह सकीना के रोल में दिखी थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में सफल हुई थीं.

 अनिल शर्मा के निर्देशन में ही गदर 3 को लाया जाएगा. जहां वापस अमीषा और सनी की जोड़ी देखने को मिल सकती है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.