spot_img
Wednesday, April 30, 2025

Varanasi Dashashvamedha Ghat : वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर युवक से नाम पूछकर की गई मारपीट, सांप्रदायिक सौहार्द पर फिर उठे सवाल

Varanasi Dashashvamedha Ghat वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर सोमवार को गंगा आरती के समय एक युवक से मारपीट का...

Latest Posts

Patanjali misleading ad case : बाबा रामदेव को लगा बड़ा झटका, आदेशों की अनदेखी का भुगतना पड़ा नतीजा, SC ने खारिज किया माफीनामा

Patanjali misleading ad case

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पतंजलि के विवादित विज्ञापन केस में बाबा रामदेव और बालकृष्ण के दूसरे माफीनामे को भी खारिज कर दिया है। उच्चतम न्यायालय ने बाबा रामदेव से कहा कि वह ‘अदालत की अवमानना की कार्यवाही को हल्के में ले रहे हैं।’सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “हम आपके हलफनामे को स्वीकार करने से इनकार करते हैं।

हम मानते हैं कि आपने जो किया है वह जानबूझकर किया है और साथ ही हमारे आदेशों का बार-बार उल्लंघन किया है।” जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानतुल्लाह की बेंच ने पतंजलि से कहा कि आपने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है। अब कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

READ MORE – UJJAIN MAHAKAL TEMPLE FIRE BIG UPDATE : महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आग से झुलसे सेवक की मौत, मुबंई के अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Patanjali misleading ad case

इससे पहले 2 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान पंतजलि की तरफ से माफीनामा दिया गया था। उस दिन भी कोर्ट ने पतंजलि को फटकार लगाते हुए कहा था कि माफीनामा सिर्फ खानापूर्ति के लिए है। इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 10 अप्रैल को रखी थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण को अंतिम अवसर देते हुए एक सप्ताह के भीतर नया हलफनामा दाखिल करने को कहा था। अदालत ने रामदेव और बालकृष्ण को झूठी गवाही के आरोप की भी चेतावनी दी।

IMA ने लगाए थे पतंजलि पर आरोप

IMA ने पतंजलि आयुर्वेद पर 2022 में आरोप लगाते हुए कहा था कि रामदेव की कंपनी एलोपैथी (Allopathy) मेडिकल प्रैक्टिस के खिलाफ गलत सूचना फ़ैलाने का काम कर रही है। IMA की तरफ से वकालत कर रहे सीनियर एडवोकेट पीएस पटवालिया ने कहा था कि पतंजलि आयुर्वेद ने योग की मदद से मधुमेह (diabetes) और अस्थमा को ‘पूरी तरह से ठीक’ करने का दावा किया था।

READ MORE – KUMHARI ROAD ACCIDENT UPDATE : छत्तीसगढ़ भिलाई में केडिया डिस्टलरी कंपनी की बस खदान में गिरी, 12 लोगों की दर्दनाक मौत, कंपनी ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए मुआवजे देने का किया ऐलान

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.