RAIPUR NEWS
रायपुर। प्रदेश में बढ़ते अपराधों की रोकथाम को रोकने और अपराधियों पर नकेल कसने के सहित आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला रायपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में समस्त प्रकार के वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
चेकिंग के दौरान रायपुर पुलिस व एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने मंदिर हसौद क्षेत्र के आस-पास चेकिंग के दौरान करीब 17 लाख रुपए बरामद किए है। नगद राशि के संबंध में आवश्यक दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने बरामद राशि को जब्त करते हुए ट्रेजरी में जमा करा दिया है।
RAIPUR NEWS
मिली जानकारी मुताबिक सोमवार को थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत स्थित टोल नाका पास थाना मंदिर हसौद पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक यात्री बस को चेक करने के दौरान एक यात्री के पास बैग में लाखों के नगदी रकम रखा पाया गया।
यात्री से नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके तरफ से संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। और न ही नगदी राशि के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर पुलिस ने यात्री के कब्जे से नगदी रकम 16 लाख 90 हजार थाना मंदिर हसौद में जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए इनकम टैक्स विभाग रायपुर के हवाले कर दिया।