spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

BJP Foundation Day : बीजेपी के 45वां स्थापना दिवस पर PM मोदी ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई संदेश, पीएम मोदी करेंगे रोड शो

BJP Foundation Day 

नई दिल्ली। बीजेपी आज अपना 45वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मना रही है. पार्टी की स्थापना 6 अगस्त 1980 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बीजेपी का गठन हुआ था। बीजेपी आज दुनिया की लोकप्रिय पार्टियों में शामिल है।

इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता नरेंद्र मोदी समेत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, देश के गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशभर में मौजूद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं।पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते लिखा, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

READ MORE – EARTHQUAKE IN JAMMU KASHMIR : जम्‍मू कश्‍मीर से लेकर कैलिफोर्निया तक12 घंटे में इन जगहों पर भूकंप के झटके

आज बीजेपी की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। मैं आज पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो ‘राष्ट्र प्रथम’ के मंत्र के साथ जन-जन की सेवा में जुटी है।

BJP Foundation Day 

गाजियाबाद में आज पीएम मोदी करेंगे रोड शो

देश भर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बीच आज बीजेपी अपना स्थापना दिवस मना रही है। इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए देश के पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश की जनता के बीच जाकर गाजियाबाद में भगवा रंग की खुली जीप में रोड शो करेंगे।

बीजेपी के स्थापना दिवस पर वह पश्चिमी यूपी में बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान को धार देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी का रोड शो 1400 मीटर लंबा होगा, जो कि करीब 1 घंटे तक चलेगा। सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए लगभग 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात किये गए है।

READ MORE – IRAN VS ISRAEL : ईरान ने किया इजराइल पर अटैक की बड़ी तैयारी, अमेरिका को दी चेतावनी

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.