रायपुर. कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, चर्चा है कि कुमार विश्वास बीजेपी ज्वॉइन कर सकते है, उन्हें राज्यसभा भेजने की तैयारी हाईकमान ने कर ली है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में उन्हें बधाई आना भी शुरु हो गया है, दरसल राज्यसभा के 7 सीटों के लिए यूपी बीजेपी (Up Bjp) ने 35 नामों का पैनल तैयार किया है, इस पैनल ने तेज तर्रार नेता सुधांशु त्रिवेदी को दोबारा राज्यसभा भेजने के प्रस्ताव के साथ-साथ कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के नाम पर भी चर्चा की है.
यहां से चुनाव लड़ सकते कुमार विश्वास
कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चा उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में चल रही है. अब ऐसे में उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा या लोकसभा लड़ाया जाएगा इस पर सस्पेंस बरकरार है. फिलहाल ऊपर स्तर पर विचार मंथन जारी है. उत्तर प्रदेश से 10 राज्य सभा की सीटें खाली हो रही है, जिसमें से 7 सीटें बीजेपी के खाते में हैं, जबकि तीन सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जाएंगी, माना जा रहा है कि 7 सीट बीजेपी की और दो सीट समाजवादी पार्टी को निश्चित मिलनी है तीसरी सीट भी समाजवादी पार्टी ही जीत सकती है लेकिन तीसरी सीट को लेकर बीजेपी चाहे तो लड़ाई लड़ सकती है यानी कि अपना आठवां उम्मीदवार उतार सकती है.
पीएम मोदी के भाषण के मुरीद हुए कवि कुमार विश्वास
प्रधानमंत्री ने सोमवार को संसद में भाषण दिया था, कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने पीएम के इस भाषण की तारीफ की थी, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स में लिखा ‘संसद में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का भाषण किसी सफल राजनेता का अपने राजनैतिक विचार के प्रकटीकरण का शानदार उदाहरण था. गुजराती भाषी होकर भी, संसद से लेकर देश भर की सभाओं तक सरल-सहज हिंदी में वे जिस प्रकार अपनी वैचारिकी की स्पष्ट रेखा खींच कर दोनों पक्षों को सम्मिलित कर लेते हैं, वह राजनीति में काम कर रहे सभी लोगों के लिए सीखने लायक है.’ इसके ट्वीट के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि कुमार विश्वास को भाजपा अपने कोटे से राज्यसभा भेज सकती है.