DURG NEWS
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रसमढ़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित जेडी स्टील प्राइवेट लिमिटेड की इस्पात फैक्ट्री में बीती देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां जलती हुई भट्टी में एक मजदूर गिर कर जिंदा जल गया। मजदूरों ने इस मौत के लिए कंपनी प्रबंधन को जिम्मेदार बताते हुए फैक्ट्री में जमकर हंगामा करने लगे।
READ MORE – CONGRESS CANDIDATE LIST : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में शेष चार प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
बाद में पुलिस ने समझाईश देकर मामले को शांत कराया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिस कर्मचारी की मौत हुई है उसकी पहचान नाम जितेंद्र भुइंया पिता सुधी भुइंया (24 साल) निवासी अधारा थाना प्रतापपुर जिला कोतरा झारखंडा के रूप में हुई है। जो जेडी इस्पात प्रा.लि. में बॉडी मैन के पद पर काम करता था। मंगलवार रात लगभग 7-8 बजे काम करने के बाद अचानक भट्टी में ब्लास्ट हुआ।
DURG NEWS
जिससे जितेंद्र वहां से भागा और हड़बड़ाहट में बगल में जलते हुए दूसरे भट्टी में जा गिरा। जैसे ही वो भट्टी में गिरा और उसके साथ ही उसे बचाते बगल स्थित भट्टी का पिघला हुआ लोहा उस भट्टी में गिर गया और कर्मचारी उसमें जिंदा जल गया। कर्मचारी की इस तरह दर्दनाक मौत के बाद फैक्ट्री में हंगामा मच गया।