spot_img
Monday, October 20, 2025

Bollywood Breaking : मशहूर अभिनेता असरानी का निधन, बॉलीवुड ने खोया हंसी का बादशाह, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। Bollywood Breaking : दिवाली के दिन बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता...

Latest Posts

Rajim Kumbh news update : धर्म नगरी के संगम पर होगा राजिम “कुंभ”, देश भर से आएंगे साधु संत

Rajim Kumbh news update

राजिम। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी राजिम के त्रिवेणी संगम पर 24 फरवरी से 8 मार्च तक राजिम कुंभ कल्प का आयोजन किया जाएगा। राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम कुंभ के आयोजन को लेकर शनिवार राजिम में गरियाबंद, रायपुर और धमतरी जिले के अधिकारियों की बैठक में कहा कि राजिम कुंभ कल्प का आयोजन पूरी भव्यता के साथ करने के लिए सभी विभागों को 7 दिवस के अंदर कार्य योजना तैयार निर्देश दिए है।

बड़ी संख्या में देशभर से नागा साधु संत भी कुंभ में शामिल होंगे। परिवहन विभाग के समन्वय के साथ परिवहन की रहेगी व्यवस्था। लगभग 100 बसों को अलग-अलग टाइमिंग में रात 2 बजे तक चलाने के निर्देश दिए गए है, जिससे कुंभ में आने वाले आगंतुकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े खास ख्याल रखा जा रहा है।

Rajim Kumbh news update

खाद्य विभाग को भी 100 से अधिक संख्या में दाल भात केंद्र संचालित करने के निर्देश दिए गए है। गृह विभाग को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, यातायात और जवानों की तैनाती का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अग्रवाल ने बताया कि राजिम कुंभ कल्प का आयोजन के दौरान तीन पुण्य स्नान होंगे। देशभर से बड़ी संख्या में नागा साधु संत भी कुंभ में आयेंगे। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद राजिम कुंभ की भव्यता लौट रही है,

Rajim Kumbh news update

इसलिए कुम्भ कल्प में विश्वस्तरीय साधु संतों बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री एवं सिहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य मंच के अलावा स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए एक अलग मंच बनाया जायेगा। जिसमे सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कार्यक्रम चलेगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.