Loksabha Election 2024
लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए ‘सी-विजिल‘ एप शिकायतों के समाधान का बेहतरीन जरिया बनते जा रहा है। एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर रिकॉर्ड समय में ही कार्रवाई की जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक यानि पिछले 6 /7 दिन में प्रदेशभर में 1515 शिकायतें दर्ज की गयी है। इनमें से 546 शिकायतों का तय समय में निस्तारण कर दिया गया।
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद हर दिन 200 से भी ज्यादा शिकायतें मिल रही है। पिछले 7 दिन में प्राप्त 1515 शिकायतों में से 546 शिकायतों का रिटर्निंग ऑफिसर्स ने सही पाया और उनका तय समय सीमा में निस्तारण कर दिया गया। 6 शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स के द्वारा निर्णय के लिए लंबित हैं। 789 शिकायतें डीसीसी द्वारा ड्रॉप कर दी गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कड़ी कार्रवाई से बच जाते थे। शिकायत के सत्यापन में तस्वीर या वीडियो के रूप में दस्तावेजी साक्ष्य की कमी भी बाधा थी। नया एप इन सभी कमियों को पाटने का काम कर रहा है।
Loksabha Election 2024
कैसे काम करता है सी-विजिल
‘सी-विजिल‘ किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है। आमजन इस एप का इस्तेमाल करके घटना की जानकारी भेज सकते है। इस एप के माध्यम से अधिकतम सौ मिनट की समय सीमा में प्राप्त शिकायतों का समाधान किया जाता है।
इस एप की सबसे खास और अहम् बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने का भी विकल्प है। कोई भी व्यक्ति एन्ड्रॉयड आधारित ‘सी-विजिल’ एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। सि-विजिल एप चुनाव सीमा के अंदर प्रत्येक नागरिक को आवेदन में साइन-इन करके अपने मोबाइल फोन के माध्यम से फोटो, ऑडियो, वीडियो लेकर आचार संहिता, व्यय उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है।
READ MORE – CHHATTISGARH ELECTION : लोकसभा चुनाव से पहले रायपुर पुलिस को मिली सफलता, चेकिंग के दौरान 53 लाख कैश जब्त