रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने चुनावी दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे, सोमवार को ग्राम पंचायत खुटेरी में आयोजित कार्यक्रम में भूपेश बघेल के सामने ही एक कार्यकर्ता ने उनके कार्यकाल पर हमला बोला, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ को जब संबोधित करने के लिए मंच पर बुलाया गया तो उन्होंने भूपेश बघेल के सामने ही पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली.

उन्होंने कहा कि पांच सालों तक जब हमारी सरकार थी तो हमारा कोई काम नहीं हुआ केवल हमें प्रताड़ित किया गया, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलना तक मुश्किल था, पंच, सरपंच की दरी उठाने की ही जिम्मेदारी है क्या? अगर भिलाई-दुर्ग में पंचायत के चुनाव होंगे तो हम वहां भी काम करने के लिए तैयार हैं.
सुरेंद्र दाऊ ने कहा कि 5 साल हमारी सरकार रही, यहां मौजूद एक भी कार्यकर्ता अगर कह दे कि उसका काम हुआ है, हमारे दुख-तकलीफ, बहू-बेटा का ट्रांसफर में कोई साथ नहीं दिया, सिर्फ प्रताड़ित किया गया, 5 सालों में हम कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं हुई है, हम तो आपसे मिलने के लिए 5 साल तक इंतजार करना पड़ा, तब जाकर के आज इस मंच पर आपसे मिल पाए हैं.
भाजपा ने बताया कांग्रेस की स्थिति चिंताजनक
वही इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता का भी बयान सामने आया है, वह 5 साल तक पूर्व सीएम भूपेश के सामने नहीं पहुंच पाए, अब उन्हें जवाब देना चाहिए, कोई कार्यकर्ता अगर बात रखता है तो उसे सुनना चाहिए, उन्होंने निष्कासित करने की बात भी कही, यह कैसी व्यवस्था है, क्या कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं का ऐसा स्वागत होता है, सही बात कहने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया जाता है, सब तो भाजपा में आ जा रहे हैं, उनके पास बचे कितने हैं, कांग्रेस की स्थिति चिंताजनक है.