spot_img
Thursday, August 14, 2025

Announcement of New Team : भाजपा की नई टीम का ऐलान…यहां देखिए पूरी List

रायपुर, 13 अगस्त। Announcement of New Team : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है। नई टीम...

Latest Posts

Mahadev Satta App : Chhattisgarh में चुनावी माहौल के बीच छिड़ी सियासी जंग, सियासी वार-पलटवार

Mahadev Satta App

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में चुनावी माहौल में एक बार फिर महादेव सट्टा एप मामले में सियासी जंग छिड़ गया है। कांग्रेस पर भाजपा हमला कर आरोप लगा रही है कि पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में सरकार में महादेव आनलाइन सट्टा से लेकर कोयला, शराब, गोबर, गोठान, पीडीएस, डीएमएफ घोटाला हुआ है। अब कार्रवाई से कांग्रेस घबरा रही है। वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार कर महादेव आनलाइन सट्टा एप और भाजपा के बीच गहरी सांठगांठ होने का आरोप लगाया है।

रायपुर लोकसभा प्रत्याशी व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर सोमवार को भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश पर मुकदमा दर्ज होते है ही उन्हे हार से बचा नही पाएगा। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की हार के डर से भूपेश बघेल विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसका उन्हें कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।

READ MORE – CHHATTISGARH LOK SABHA ELECTIONS : CG में लोकसभा चुनाव पर नजर रखेंगी 20 एजेंसियां, आचार संहिता लगते ही केंद्र की एजेंसियां हो गई सक्रिय

जहां तक महादेव एप की बात है तो कांग्रेस के समय से ही इसकी जांच प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी, ऐसा तब की कांग्रेस सरकार का भी दावा था। आंध्र और तेलंगाना ने इस केस को ईडी को सौंप दिया तब इसके बाद ईडी इसमें हाथ न डालें इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने ही छत्तीसगढ़ में केस दर्ज किया।

Mahadev Satta App

अब अपने ही बने हुए जाल में खुद फंस गए हैं और बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। इस दौरान संवाददाता वार्ता में रायपुर सांसद सुनील सोनी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, प्रदेश महामंत्री रामजी भारती, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे।

वही इधर, भाजपा की संवाददाता वार्ता पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार जवाब देते हुए कहा की मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का यह कहना कि महादेव एप बंद करना जरूरी नही है। यह बात भाजपा और महादेव एप के सांठगांठ को उजगार कर सामने लाता है।

बृजमोहन अग्रवाल के बयान से यह साफ है की भूपेश के खिलाफ ईओडब्लू में एफआइआर इसलिए दर्ज की गयी थी कि उन्होंने महादेव सट्टा एप के खिलाफ पूरे प्रदेश में कार्रवाई कराया था, महादेव सट्टा एप को बंद करने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था, जिससे भाजपा को तकलीफ हो रही थी। जिसके कारण भूपेश की छवि खराब करने के लिए भाजपा द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है।

READ MORE – BREAKING: छत्तीसगढ़ के 3 नेताओं को मिली जिम्मेदारी, AICC ने नियुक्त किए समन्वयक

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.