CHHATTISGARH NEWS
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के ग्राम मेंढ़ारी में एक हाथी की मौत 11 केव्ही करंट लगने से हो गयी है। हाथी की हत्या करने वाले एक आरोपी को वन विभाग के टीम ने पकड़ लिया है वही अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है। आरोपियों ने जंगली जानवरों के शिकार के लिए विद्युत करेंट लगाया था।
मिली जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर क्षेत्र में पिछले 1 महीने से लगभग 34 हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं। जिसमें से एक हाथी की 11 मार्च को करंट लगने से मौत हो गई थी। घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहीं वन विभाग अधिकारियों की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम से हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया।
इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और पूछताछ के दौरान जो बात सामने आई उसमें कुछ आरोपी शामिल थे। उसमें से एक आरोपी जयसिंह उर्फ खिरू पिता चमरू निवासी ग्राम मेंढ़ारी को गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर भेज दिया गया।
CHHATTISGARH NEWS
इस मामले में वन विभाग के अधिकारी अनिल सिंह पैकरा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि जंगली सूअर का शिकार करने के लिए 11केवी लाइन से हुकिंग कर तार बिछाए गए थे। लेकिन उसमें हाथी फस गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
वही शिकार करने के लिए बिछाए गए तार और अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है। वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के कर्मचारी और हाथी मित्र दल की ओर से लगातार नियमित गश्ती किया जा रहा है। ग्रामीणों को हाथी से दूरी बनाये रखने के लिए बार बार समझाइश भी दिया जा रहा है।
READ MORE – ONE NATION ONE ELECTION : ‘एक देश, एक चुनाव’ पर बड़ा अपडेट, कोविंद कमेटी ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट