spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

BILASPUR NEWS : बिलासपुर रेलवे स्टेशन में अब लजीज व्यंजनों के साथ शहरवासी कर सगेंगे सफर

BILASPUR NEWS

बिलासपुर। पीएम मोदी ने मंगलवार को 85,000 करोड़ के राशि से रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण किया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 1465 करोड़ रुपये की विभिन्न 70 परियोजनाएं शामिल है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इन परियोजनाओं में बिलासपुर – झारसुगुडा चौथी रेल लाइन, राजनांदगाव-नागपुर तीसरी लाइन, अनुपपुर कटनी तीसरी रेल लाइन के अंतर्गत नवनिर्मित विभिन्न छह रेलखंड,

बिलासपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एक रेल कोच रेस्तरा व बिलासपुर इलेक्ट्रिक लोको शेड का लोकार्पण, जांजगीर नैला, पेंड्रा रोड, नागभीड़ और नैनपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के 50 स्टाल, तीन स्टेशनों पर गुडशेड तथा बिलासपुर में वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो, अम्बिकापुर में पिट लाइन तथा भिलाई में मेमू शेड के विस्तार की शिलान्यास शामिल है।

कोच की सजावट आकर्षक

रेल कोच की रेस्टोरेन्ट को आकर्षक ढंग से की गई है। जिससे लोगों को यह अहसास होगा कि वह चलती ट्रेन में लजीज खाने के साथ सफर कर रहे हैं। रेस्टोरेन्ट पूरी तरह वातानुकूलित है और इसकी खूबसूरती लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस अनोखे रेस्टोरेन्ट में लोगों को स्थानीय व्यंजन के साथ ही उनकी मनपसंद लजीज व्यंजन भी उपलब्ध कराई जाएगी। कोच के अंदर 64 लोगों के साथ बैठने की क्षमता है।

RAED MORE – BILASPUR NEWS : महाकाल सेना द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का विशाल शोभायात्रा

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.