spot_img
Saturday, October 18, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

Krishak Unnati Yojana: 3100 रुपये में धान खरीदी का वादा आज होगा पूरा, किसानों के खाते में आएगी अंतर की राशि

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी कृषक उन्नति योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ आज बालोद जिले में होगा. इस योजना के तहत प्रदेश के लगभग 24 लाख 75 हजार किसानों को 13 हजार 330 करोड़ रुपये की आदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की जाएगी.

3100 रुपये में धान खरीदी का वादा आज होगा पूरा, किसानों के खाते में आएगी अंतर की राशि

सरकार के इस सौगात को लेकर वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कृषक उन्नति योजना को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश के अन्नदाताओं को वादा किया था, किसानों का 3100 रुपये क्विंटल में धान खरीदेंगे.

इसे भी पढ़े – बिलासपुर से कोलकाता और दिल्ली के लिए सीधी उड़ान, सीएम डिप्टी सीएम ने दिया ग्रीन सिग्नल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रावधान किया है कि किसानों को अंतर राशि 917 रुपये किसानों के खातों में जाएगा, भाजपा सरकार जनता के हर वादे को संकल्पित होकर पूरा करेगी, 917 रुपये प्रति क्विंटल के मान से भुगतान होगा, खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 24.72 लाख किसानों से 144.92 लाख टन धान खरीदी की गई थी, जिसके एवज में किसानों को 31 हजार 914 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, अब किसानों को धान के मूल्य में अंतर की राशि कुल बेचे गए धान के मुताबिक होगी.

इसे भी पढ़े – मध्यप्रदेश के CM डॉ मोहन यादव पहुंचे रायपुर, कहा – ऐसे लगा जैसे अपने घर में ही हूँ

प्रति क्विटंल अधिकतम 917 रुपये के हिसाब से किसानों को राशि प्राप्त होगी, कृषक उन्नति योजना के लिए राज्य सरकार ने इस साल के बजट में 10 हजार करोड़ और पिछले साल के अनुपूरक बजट में तीन हजार करोड़ इस प्रकार कुल 13 हजार करोड़ रूपए की व्यवस्था की है.

किसानों को बोनस राशि आहरण के मामले में कमीशन मांगने वाले मैनेजर के खिलाफ  एफआईआर के निर्देश.. सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने ली विभागीय ...

सरकार को किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए और अधिक प्रयास करने चाहिए, किसानों को कृषि के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया जाना चाहिए, किसानों के लिए कृषि ऋण पर ब्याज दर कम की जानी चाहिए, तेंदूपत्ता पारिश्रमिक को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि तेंदूपत्ता जिसे हरा सोना कहा गया है. पिछली सरकार ने केवल एक से दो दिन तक तेंदूपत्ता की खरीदी की और करोड़ों रुपये का नुकसान तेंदूपत्ता संग्राहकों का हुआ. भाजपा सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों का हर पत्ता खरीदेगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.