Pathology Lab Fire : बड़ी खबर…पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग…19 मरीजों को शीशा तोड़कर निकाला

Pathology Lab Fire : बड़ी खबर…पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग…19 मरीजों को शीशा तोड़कर निकाला

गांधीनगर, 03 दिसंबर। Pathology Lab Fire : गुजरात के भावनगर शहर के काला नाला इलाके में बुधवार सुबह एक पैथोलॉजी लैब में आग लगने की घटना सामने आई। आग की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर से हुई और धीरे-धीरे पूरे कॉम्प्लेक्स में फैल गई, जिसमें 3-4 हॉस्पिटल और अन्य दुकानें शामिल थीं।

मरीजों को शीशा तोड़कर सुरक्षित निकाला गया

कॉम्प्लेक्स में मौजूद बच्चों और अन्य मरीजों को फायर डिपार्टमेंट ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला। कुल 19-20 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज के सर टी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। राहत की बात यह है कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आग फैलने का कारण

भावनगर फायर डिपार्टमेंट के फायर ऑफिसर प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि आग की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर पर रखे कचरे से हुई थी। कॉम्प्लेक्स में ज्यादातर हॉस्पिटल हैं, इसलिए आग फैलते ही तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

अधिकारियों का बयान

भावनगर कमिश्नर एन.वी. मीणा ने कहा कि आग लगने के कारणों की पूरी जांच की जाएगी और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि धुएं से कुछ हॉस्पिटल के मरीज प्रभावित हुए थे, इसलिए उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया।

बचाव अभियान

आग को नियंत्रित करने में 5 फायरफाइटर्स और 50 से ज्यादा कर्मचारी (Pathology Lab Fire) लगे हुए थे। स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव में मदद की। घटना के दौरान कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह घटना समय रहते सही बचाव और सुरक्षा उपायों के कारण बड़े हादसे से टल गई।
Breaking News