रायपुर, 27 नवंबर। CG Agristack : राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीदी हेतु ‘एकीकृत किसान पोर्टल’ में कृषकों के पंजीयन की तिथि में 30 नवंबर तक वृद्धि कर दी गई है। जारी आदेशानुसार पंजीयन तथा पंजीकृत फसल या रकबे में संशोधन की कार्यवाही हेतु 30 नवम्बर तक समस्त समितियों में लॉगिन की सुविधा उपलब्ध कराया गया है।
अब जिले के किसानों का कैरीफारवर्ड, नवीन पंजीयन तथा पंजीकृत फसल, रकबे का पंजीयन कार्य 30 नवम्बर तक किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर एग्रीस्टेक हेल्पडेस्क 1800-233-1030 अथवा खाद्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-233-3663 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


