रायपुर, 11 अक्टूबर। Big Action : मुंगेली जिले में अवैध शराब निर्माण और उसके विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। लोरमी विकासखण्ड के ग्राम शिकारीडेरा में कार्रवाई करते हुए विभागीय टीम ने 2250 किलोग्राम महुआ लाहन और 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है।
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री रविशंकर साय ने बताया कि जब्त की गई सामग्री के संबंध में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
श्री साय ने कहा कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए लगातार सतर्कता बरती जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी, छापेमारी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।