spot_img
Monday, October 13, 2025

Collector-DFO Conference से निकले अहम फैसले…! तेंदूपत्ता संग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी नई भुगतान प्रणाली

रायपुर, 13 अक्टूबर। Collector-DFO Conference : राज्य सरकार द्वारा आयोजित कलेक्टर-डीएफओ कॉन्फ्रेंस के दौरान सोमवार को तेंदूपत्ता संग्राहकों के आजीविका संवर्धन को लेकर अहम...

Latest Posts

Actor Vijay Rally : एक्टर विजय की रैली में भगदड़…! 39 लोगों की मौत…पुलिस ने किया लाठीचार्ज…CM स्टालिन ने दिए जांच के आदेश…यहां देखें Video

नई दिल्ली, 28 सितंबर। Actor Vijay Rally : तमिलनाडु के करुर जिले में आयोजित टीवीके (टीम विजय कझगम) की एक विशाल रैली में भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ ने भयावह रूप ले लिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 39 लोगों की मौत बताई जा रही है, जबकि 95 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। भीड़ में बच्चों सहित कई महिलाएं भी घायल हुई हैं।

रैली के दौरान हुआ हादसा

घटना उस समय हुई जब टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे। भीड़ बढ़ती गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और घुटन, धक्का-मुक्की और भगदड़ की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद एंबुलेंसों से बेहोश लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

बच्ची लापता, विजय ने खुद की अपील

इस हादसे के दौरान एक 9 साल की बच्ची लापता हो गई। विजय ने खुद माइक पर कार्यकर्ताओं और पुलिस से बच्ची की तलाश में मदद मांगी। उन्होंने भाषण बीच में रोककर भीड़ को शांत करने और एंबुलेंस के लिए रास्ता देने की अपील की।

पुलिस का लाठीचार्ज

भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कुछ देर के लिए माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया, लेकिन अधिकारियों और आयोजकों ने मिलकर स्थिति पर नियंत्रण पाया और रैली आगे बढ़ाई गई।

विजय का डीएमके पर हमला

भाषण के दौरान अभिनेता विजय ने डीएमके सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी पर निशाना साधते हुए कहा कि, करुर में एयरपोर्ट बनाने का वादा किया गया था, लेकिन बाद में इसे केंद्र सरकार के मत्थे मढ़ दिया गया। उन्होंने दावा किया कि, तमिलनाडु की राजनीति में अगले छह महीने में बड़ा बदलाव होगा।” विजय की यह रैली 2026 विधानसभा चुनाव की तैयारियों का हिस्सा मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की प्रतिक्रिया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा, करुर से आई खबरें बेहद चिंताजनक हैं। मैंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों को इलाज मिलना चाहिए। मैंने करुर के कलेक्टर, मंत्री एमए सुब्रमणियन और पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी से बात की है।

सीएम स्टालिन ने ADGP और पड़ोसी जिले के मंत्री अंबिल महेश को भी हालात पर नजर रखने और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

आगे की कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच (Actor Vijay Rally) के आदेश दिए हैं। यह देखा जा रहा है कि रैली की व्यवस्था में कहां चूक हुई और किसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। रैली में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा भी की जा रही है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.